हरियाणा
- जब से मुख्यमंत्री बना तबसे हरियाणा राज्य का गौरव बढ़ाने से लिए किया काम
- नेता से लेकर अधिकारी और जनता सबको साथ लेकर बढ़ना होगा
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जब 2013 में सबसे बड़ी चुनौती पुछी गई तो उन्होंने राजनीति और उससे जुड़े लोगों की छवि सुधारना कहा
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी इस बात पर कायम रहकर चरित्र निर्माण का किया काम
- नैतिकता बताई तो जा सकती है लेकिन समझाई नहीं जा सकती, जीवन में नैतिकता स्वयं होती है जागृत
- संस्कारों से आती है नैतिकता, संस्कार परिवार और समाज से मिलते हैं
- लाल बहादुर शास्त्री जी से लेकर लोकमान्य तिलक जी के जीवन से हमें सीखनी चाहिए नैतिकता
- अपना पराया से ऊपर उठकर वसुधैव कुटुबंकम की भावना से सोचना होगा
- किसी भी नौकरी में सेवा का आधार समाज हो, हमनें व्यवस्था परिवर्तन के जरिए स्वस्थ चरित्र को समाज के लिए काम करने के लिए कर रहे हैं प्रेरित
- हिपा के जरिए केवल ट्रेनिंग नहीं बल्कि नैतिकता का विषय जोड़ा जाए यहीं हमारा लक्ष्य रहा
- समाज हित में सोचकर हमें फैसले लेने होंगे
- महाभारत की लड़ाई भी नैतिकता के लिए थी, सत्यता की जीत के लिए कितने ही प्रयास करने पड़े ,करने चाहिए
- सभी अधिकारी लोकहित में समर्पित करते हुए लोक सेवक या जनसेवक के रूप में करें काम
- सभी साढे़ तीन लाख लोकसेवकों तक ये नैतिकता का पाठ पहुंचाना हो लक्ष्य