- नए सिरे से होगी वार्ड बंदी निकाय चुनाव का करना पड़ेगा और इंतजार
- कलायत में 13 से बढ़कर 14 होगी वार्डों की संख्या इसी तरह आबादी के अनुपात से सभी निकायों में बढ़ेंगे वार्ड
- दिपावली पर्व के आसपास बजेगा चुनावी बिगु
16 जून ,चंडीगढ़
हरियाणा प्रदेश की तीन निगमों, चार परिषदों और 21 नगर पालिकाओं में होने हैं चुनाव
मुख्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह के आदेश पर प्रारूप तैयार करने में लगा आयोग और स्थानीय निकाय विभाग
आबादी अनुसार पार्षदों की सीट तय करने के लिए होगी नए सिरे से वार्ड बंदी
शहरी स्थानीय निकाय निदेशालय हरियाणा ने अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र,करनाल, रोहतक, सोनीपत, झज्जर, भिवानी, पलवल, नुह, गुरुग्राम, महेंद्रगढ़, हिसार, सिरसा, जींद व कैथल के जिला पालिका आयुक्तों के साथ-साथ फरीदाबाद, गुरुग्राम और मानेसर निगम आयुक्त से मांगी आबादी की रिपोर्ट
इन 28 निकायों में होने हैं चुनाव
उसमे फरीदाबाद, गुरुग्राम और मानेसर निगम. पटौदी मंडी, थानेसर, अंबाला सदर और सिरसा में परिषद.कलायत, सीवन, फरुखनगर, बराड़ा, इंद्री, नीलोखेड़ी, कलानौर, खरखौदा, बेरी, बवानीखेड़ा, लोहार, सिवानी, हथीन, तावडू, कनीना, अटेली मंडी, आदमपुर, नारनौंद, कालावाली और जुलाना पालिका में चुनाव करवाने के लिए राज्य चुनाव आयोग व शहरी स्थानीय निकाय विभाग हरियाणा तैयारियों में लगा है.