रेवाड़ी, 17 जून
जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में निरंतर हो रहे विकास कार्यों के निम्मित शनिवार को गाँव नांगल मूँदी व लाला ग्राम में लगभग साढ़े 6 करोड़ की लागत से बनने जा रहे नहरी आधारित जल वितरण परियोजना का शिलान्यास किया।
इस अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मंत्री डॉ बनवारी लाल ने कहा कि गाँव लाला में 2 करोड़ 88 लाख व गाँव नांगल मूँदी में 3 करोड़ 47 लाख 60 हजार की नहरी जल परियोजना से इन दोनों गाँव के अलावा करीब के कई गाँव लाभांवित होंगें। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की हर घर नल से जल स्कीम के तहत गॉंव के सभी घरों में 70 लीटर प्रति व्यकि प्रतिदिन की दर से पीने का स्वच्छ जल वितरित किया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि यह भाजपा सरकार की कल्याणकारी एवं व्यवस्था परिवर्तन की नीतियों का ही फल है कि बावल विधानसभा क्षेत्र में 2014 से पहले पेयजल की जो भीषण समस्या थी उसपे अब पूरी तरह से निजात पा लिया गया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में 55 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन और शहरी तथा अर्ध-शहरी क्षेत्रों में 135 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने का कार्य कर रही है।