- जनसभा के बीच में भी होंगे सादा वर्दी में पुलिस के जवान
- पंचायत एसोसिएशन द्वारा दी गई धमकी को देखते हुए 15 सीनियर आईपीएस 20 से अधिक डीएसपी तैनात
सिरसा। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की रैली को लेकर हरियाणा सरकार हाई अलर्ट पर है क्योंकि पंचायत एसोसिएशन की ओर से सरकार को धमकी दी गई है अगर उनकी मांग पूरी नहीं की गई तो रैली को सफल नहीं होने देंगे । एसोसिएशन की धमकी के बाद हरियाणा के गृह विभाग की ओर से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली की सुरक्षा में कोई चूक ना हो इसको लेकर पुलिस के उच्च अधिकारी पिछले 7 दिनों से रैली स्थल पर नजर रखे हुए।
200 से अधिक महिला पुलिस 15 सीनियर आईपीएस अधिकारी 20 से अधिक डीएसपी 600 से अधिक एनजीओ के सदस्य रैली पर नजर बनाए हुए हैं और हर यूनिट का इंचार्ज आईपीएस अधिकारी को नियुक्त किया गया है। रैली में 11 यूनिट तैयार की गई है और हर यूनिट की निगरानी आईपीएस अधिकारी कर रहे हैं जिससे किसी प्रकार की रैली में कोई बाधा ना आए।
सादा वर्दी में 7000 से अधिक पुलिस के महिला पुरुष जवान जनसभा के बीच में रहेंगे
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली को लेकर जहां सिरसा पुलिस हाई अलर्ट पर है वही हरियाणा का गृह विभाग भी रैली में पर नजर बनाए हुए हैं। विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार जानकारी मिली है कि जनसभा में बीच-बीच में एनजीओ के 600 से अधिक महिला पुरुष जवान रहेंगे वही 30 से अधिक ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों को लगाया गया है चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा है रैली से 40 मिनट पहले सभी सड़कों चौराहे को बंद कर दिया जाएगा और किसी को आने जाने में परेशानी ना हो उसके लिए लोकल पुलिस प्रशासन रूट डायवर्ट कर रहा है।
जाटलैंड में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली से कांग्रेस में विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला रैली नजर बनाए हुए क्योंकि सिरसा चौधरी देवीलाल का गढ़ रहा है और भाजपा सरकार थाहा अपने आपको कमजोर समझती है वही पर केंद्र के बड़े नेताओं जनसभा कराना शुरू कर दिया। हरियाणा का सिरसा हमेशा सहित चौधरी देवीलाल इनेलो का गधा है। इनेलो के गढ़ को तोड़ने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जहां विपक्ष कांग्रेस पर गरजेंगे वही इस रैली से जेजेपी बीजेपी गठबंधन की तस्वीर भी साफ होने की संभावना जताई जा रही है।