- गांवों के विकास के लिए प्राथमिकता से कर रहे हैं काम – देवेंद्र बबली
- चंडीगढ़/महम, 20 जून। जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने कहा कि लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है, क्योंकि चुनावी वर्ष और मिशन-2024 शुरू हो चुका है। उन्होंने कहा कि जेजेपी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है और इसी कड़ी में दो जुलाई को जुलाना में सोनीपत लोकसभा की रैली होगी। ऐसे में सभी पार्टी कार्यकर्ता संगठित होकर इस रैली में अपनी पार्टी की ताकत दिखाएं। वे मंगलवार को महम हलके में कैबिनेट मंत्री देवेंद्र बबली के साथ जनसंपर्क अभियान कर रहे थे।
- डॉ अजय सिंह चौटाला ने कहा कि हमारा ध्यान जनहित में विकास कार्य करवाने पर है। उन्होंने कहा कि जेजेपी चौधरी देवीलाल के नक्शे कदमों पर चलते हुए जनता की भलाई के लिए कार्य कर रही है। डॉ चौटाला ने कहा कि जेजेपी ने अपने घोषणा पत्र के अधिकतर वादों को अमलीजामा पहनाया है और बाकी बचे वादों को डेढ़ सालों में पूरा किया जाएगा।
- बुढ़ापा पेंशन के विषय में डॉ. अजय सिंह चौटाला ने कहा कि जेजेपी गठबंधन सरकार में हिस्सेदार है और गठबंधन सरकार के निरंतर प्रयासों से पिछले साढ़े तीन साल में 750 रूपए की बुढ़ापा पेंशन में बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि अगर जेजेपी को पूर्ण बहुमत मिलता तो पहली कलम से बुढ़ापा पेंशन 5100 रुपए होती। अजय चौटाला ने यह भी कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा बुढ़ापा पेंशन 6000 रूपए करने का वादा जनता से किस हिसाब से कर रहे है जबकि वे 10 साल हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे हैं, उस समय बुढ़ापा पेंशन छह हजार रूपए क्यूं नहीं की ? उन्होंने कहा कि ऐसे लोग सिर्फ झूठ बोलकर जनता को गुमराह कर सकते है, भोले-भाले किसानों की जमीन लूटकर बड़े उद्योगपतियों को दे सकते है इसलिए इस तरह के लोगों से जनता को सावधान रहने की जरूरत है।