- बीमा कंपनी को किसानों का लंबित मुआवजा जल्द देने के दिए निर्देश
- गुरुग्राम, 21 जून।
- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जिला स्तरीय निगरानी कमेटी की बैठक एडीसी हितेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक मे खरीफ 2022 के बीमा कंपनी (रिलायंस जनरल इन्श्योरेन्स लिमटेड) द्वारा किसानों की अस्वीकृत की गई बीमा पॉलिसियों की समीक्षा की गई।
- एडीसी हितेश कुमार मीणा ने बैठक में बीमा कंपनी के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि खरीफ 2022 के अस्वीकृत केसों का समाधान करे व किसानों का लंबित मुआवजा
- तुरंत प्रभाव से जारी किया जाए। साथ ही रबी 2022-23 की प्राकृतिक आपदा मुआवजा व औसत पैदावार अनुसार मुआवजा किसानों को दिया जाए। एडीसी ने एलडीएम को निर्देश दिए कि वे कॉपोरेटिव बैंक के साथ मिलकर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से ज्यादा से ज्यादा किसानों को जोड़ने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि कहा कि कृषि विभाग यह भी सुनिश्चित करे कि किसानों को योजना के प्रति जागरूक करने के लिए समय समय पर शिविर आयोजित किए जाए।
- बैठक में कृषि विभाग के उप निदेशक डॉ अनिल कुमार ने बताया कि गत वर्ष खरीफ मे 8172 किसानों ने इस योजना के तहत अपनी फसल का बीमा कराया था। जिसमें से 435 किसानों को उनकी फसल खराबे का मुवावजा दिया गया है। वहीं रबी में 7113 किसानों ने इस योजना के तहत अपनी फसल का बीमा करवाया व उनके फसल खराबे का मुवावजा अभी लंबित है।