- नशा तस्करों को मंत्री दे रहे सरक्षंण
- सिरसा, 22 जून। इंडियन नेेशनल लोकदल
- (इनेलो) के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने कहा है कि
- देश के गृहमंत्री अमित शाह व प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बीती 18 जून को
- सिरसा की अनाजमंडी में धारा 144 लगी होने के बावजूद रैली की थी जिस पर हाईकोर्ट को संज्ञान लेना चाहिए क्योंकि धारा 144 के तहत उस क्षेत्र में भीड़ एकत्र नहीं की जा सकती जबकि अमित शाह व मनोहर लाल ने अनाजमंडी में भीड़ एकत्र की जो कानून का उल्लंघन है। वे आज परिवर्तन पदयात्रा आपके द्वार के तहत सिरसा के जनता भवन में पत्रकारों से बात कर रहे थे। इस दौरान अर्जुन चौटाला, नैना झोरड़, गोकुल सेेतीया व गगां राम बजाज भी मौजूद थे।
- अभय सिंह ने कहा कि अमित शाह की रैली में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन की ओर से अनाजमंडी क्षेत्र में धारा 144 लगाई थी। अब सवाल उठता है कि जब प्रशासन ने अनाजमंडी क्षेत्र में धारा 144 लगाई थी तो फिर वहां रैली कैसे की गई? साफ है कि यह तो सीधे-सीधे कानून का उल्लंघन है। इस पर हाईकोर्ट को स्वत: संज्ञान लेना चाहिए और कार्रवाई होनी चाहिए। चौटाला ने कहा कि रैली में देश के गृहमंत्री और प्रदेश के सीएम आए थे। सिरसा जिले के लोगों ने सोचा था कि रैली में उन्हें कोई बड़ी सौगात मिलेगी, लेकिन कुछ नहीं मिला। लोग अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं। अमित शाह ने तो सिर्फ लिखा हुआ भाषण ही पढक़र सुनाया। कोई नई बात नहीं कही। कोई घोषणा नहीं की गई। चौटाला ने कहा कि रैली के मंच से गृहमंत्री अमित शाह व सीएम मनोहर लाल ने सिरसा जिले में बिक रहे नशे का जिक्र किया, मगर कितनी
- विचित्र बात है कि जिले में नशा बिकवाने वाले उनकी बगल में बैठे हुए थे। अमित शाह ने उनके घर जलपान किया। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरकार नशा पर रोक लगाने के प्रति कितनी संजीदा है। जब सरकार के मंत्री ही नशा बेचने वालों को अपनी गाड़ी में बैठाते हैं तो नशा पर अंकुश कैसे लगेगा। अभय सिंह ने कहा कि शाह की रैली के दौरान सरपंचों, किसान नेताओं व विपक्ष अपनी बात कहने व विरोध का अधिकार है। चौटाला ने कहा कि सीएम ने अपने जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान भी महिला सरपंच द्वारा नशा का मुद्दा उठाने पर उन्हें अपमानित किया था जबकि महिला की बात को सुनना चाहिए था, लेकिन सीएम ने किसी की नहीं सुनी। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि महिला
- सरपंच नैना झोरड़ को इनेलो में शामिल किया गया है।