गुरुग्राम के स्पाइस जेट एयरलाइंस कंपनी कार्यालय में बम की धमकी झूठी निकली
गुरुग्रम, 24 जून। गुरुग्राम में स्थित स्पाइस जेट एयरलाइंस कंपनी के कार्यालय में बम रखे जाने की सूचना मिलने के बाद उसकी खूब जांच पड़ताल की गई तो यह बात गलत निकली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उद्योग विहार थाना पुलिस को जब यह सूचना मिली तो तुरंत चारों तरफ सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर मदद के लिए बुला लिया गया बंबू खोजी दस्ते फायर ब्रिगेड एंबुलेंस और अन्य इंतजाम किए गए। स्पाइस जेट के लीगल जनरल मैनेजर विजय राय ने इस बारे में पुलिस को सूचना दी थी। सूचना मिलते ही गुरुग्राम पुलिस ने केवल खुद हरकत में आ गई बल्कि आसपास भी आवश्यक कदम उठाने के लिए सूचित कर दिया गया।
धमकी आई थी कि स्पाइसजेट के कार्यालय में बम लगा दिया गया है और जल्दी फट जाए बम निरोधक दस्ते डॉग्स गया तथा हर ब्रिगेड कर्मियों ने जी जान से छानबीन की लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला पूरी बिल्डिंग को खाली करा लिया गया ।आसपास के लोगों को सतर्क कर दूर कर दिया गया। सुरक्षाबलो ने हर परिस्थिति का सामना करने के लिए तैनाती कर दी थी।
लगभग 2:30 -3 घंटे चले जांच पड़ताल अभियान के बाद बम नहीं मिला। इस पर सभी ने राहत की सांस ली। वरिष्ठ अधिकारियों की शिकायत पर उद्योग विहार थाना पुलिस ने भादास की धारा 506, 507 के अंतर्गत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है। गुरुग्राम में पहले भी बड़ी-बड़ी कंपनियों के कार्यालयों में बम होने की घटनाएं झूठी पाई गई हैं परंतु पुलिस जब भी कोई इस तरह की कॉल आती है तो उसे अति गंभीरता से लेती है। अब यह माना जा रहा है कि यह किसी शरारती व्यक्ति या मंदबुद्धि व्यक्ति की कार्यवाही हो सकती है।