2 जुलाई को जींद के जुलाना हलके में हे होने वाली है जेजेपी की बड़ी रैली
- गुरुग्राम,30 जून : हरियाणा के उपमुख़्यमंत्री दुष्यन्त चौटाला की पार्टी जेजेपी जहा एक और आने वाले लोकसभा चुनावो की तैयारी में लगी हुई है तो वही दूसरी और दुष्यंत चौटाला के गढ़ में ही उन्हें बड़ा झटका लगा है। बता दे की यहां जींद जिले के जुलाना हल्के में हल्का प्रधान समेत कई छोटे बड़े पदाधिकारियों ने पार्टी छोड़ दी है। वहीं इन लोगो का आरोप है की पार्टी में उनकी अनदेखी हुई है।
- दूसरी तरफ आपको ये भी बता दे की 2 जुलाई को जुलाना में जेजेपी की राज्य स्तर की रैली भी है, लेकिन इस रैली से ठीक पहले पार्टी के इतने कार्यकर्त्ता द्वारा पार्टी छोड़ना जननायक जनता पार्टी के लिए नुक़्सान दायक हो सकता है।
- यही से हुआ है पार्टी का उदय
- यहां इन सभी पार्टी पदाधिकारियों का डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पर आरोप है की उन्होंने कोई विकास नहीं किया है और उनकी पार्टी जेजेपी का वर्ष 2018 में यहीं जींद जिले से उदय हुआ था लेकिन अब जल्द ही यही से उनकी पार्टी का पत्तन होगा। इन लोगो का यह भी आरोप है की जेजेपी पार्टी भी आज एक परिवारवाद पार्टी बन चुकी है।
- पार्टी करेगी सभी 10 लोकसभा सीटों में रैली
- जेजेपी जल्द ही सभी 10 लोकसभा सीटों पर रेलिया करने जा रही है और वह इसकी तैयारियों में भी जुटी हुई है। उनकी पहली रैली 2 जुलाई को जुलाना में होगी और उसके बाद बाकि 9 रैलियां की जाएगी। पार्टी ने इन सभी रैलियों के लिए अपने मंत्री,विधायक,पदाधिकारियों और कार्यकर्त्ताओ की नियुक्ति भी कर दी है।
- गठबंधन में पहले से ही पड़ रही है दरार
- सत्तारूढ़ बीजेपी जेजेपी गठबंधन में पहले से रार चल रही है, क्योकि आये दिन बीजेपी और जेजेपी नेताओं के एक दूसरे पर कटाक्ष देखने को मिलते है। दोनों पार्टियों के नेता आये दिन ये कहते है की आने वाले समय में गठबंधन नहीं रहेगा और दोनों ही पार्टियाँ लोकसभा और विद्यानसभा की सभी सीटों पर अलग अलग तैयारियां कर रही है। लेकिन फिर भी जेजेपी के एक साथ इतने कार्यकर्ता द्वारा उनकी पार्टी छोड़ाना पार्टी के लिए खतरे की घंटी है।