महिलाओं की शिकायत पर प्राथमिकता से कार्रवाई करें अधिकारी”- अनिल विज
घर में प्रतिदिन लग रहा था फरियादियों का तांता, इसलिए पुनः शुरू किया जनता दरबार – विज
- चंडीगढ़, 01 जुलाई – हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने विदेश भेजने के नाम पर ठगी के कई मामलों की जांच कबूतरबाजी के लिए गठित एसआईटी को सौंपने के निर्देष दिए। अंबाला में आज आयोजित जनता दरबार में कुरुक्षेत्र से आए फरियादी ने उसे विदेश भेजने के नाम पर एंजैट द्वारा फर्जी वीजा व टिकटें देने बारे अपनी शिकायत रखी। इस मामले में गृहमंत्री ने एसआईटी प्रमुख अम्बाला रेंज के आईजी से बातचीत की और उन्होंने कहा कि फर्जी वीजा तैयार करने का यह संगीन मामला है और मामले की गहनता से पड़ताल करने के निर्देश आईजी को दिए। जनता दरबार में विदेश भेजने के नाम पर जो अन्य शिकायतें प्राप्त हुई हैं उन्हें भी एसटीएफ को मार्क किया गया।
- गृह मंत्री अनिल विज ने आज अम्बाला के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में जनता दरबार के दौरान प्रदेश के कोने-कोने से आए हजारों लोगों की समस्याओं को देर सायं तक सुना।
- वहीं, विभिन्न महिलाओं की शिकायतों पर कार्रवाई नहीं होने पर गृह मंत्री अनिल विज खफा नजर आए। करनाल से आई महिला की शिकायत पर कार्रवाई न होने पर उन्होंने एसपी करनाल को फोन पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि “महिलाओं की शिकायत पर प्राथमिकता से कार्रवाई होनी चाहिए”। उन्होंने मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों को भी महिला शिकायतों पर तत्परता से कार्रवाई के निर्देश दिए।
- घर में प्रतिदिन लग रहा था फरियादियों का तांता, इसलिए पुनः शुरू किया जनता दरबार – विज
- पत्रकारों से बातचीत के दौरान गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि वह सबकी समस्याएं सुन समाधान करने की कोशिश कर रहे हैं, और सबको इंसाफ दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ‘‘जनता दरबार बंद कर दिया था लेकिन लोग उनके घर पर भारी संख्या में आने लगे थे और उनके आवास पर इतनी जगह नहीं है कि वहां लोगो को खड़ा कर सकूं और बिठा सकूं, लोग धूप में ही खड़े रहते थे जिसके कारण पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में जनता दरबार फिर से लगाने का फैसला लेना पड़ा’’। उन्होंने कहा कि जो शिकायतें दरबार में आती है उन पर कार्रवाई की जाती है।
- यह शिकायतें सामने आई जनता दरबार के दौरान
- जनता दरबार के दौरान करनाल से आए एक बुजुर्ग व्यक्ति ने उसके खेतों से गेहूं की फसल काटने के मामले में पुलिस में आरोपियों के खिलाफ शिकायत देने के बावजूद कार्रवाई न होने बारे, फरीदाबाद से आए एक व्यक्ति ने मारपीट के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी न होने के बारे, शाहबाद से आई एक पीडिता ने झगडे के एक मामले में उसके पति का नाम गलत तरीके से दर्ज करने के बारे, पुलिस में शिकायत देने के बावजूद कार्रवाई न होने के बारे, पानीपत से आए एक व्यक्ति ने प्लाट के नाम पर उसके साथ लाखों रूपये की धोखाधडी होने बारे सम्बन्धित के खिलाफ पुलिस में शिकायत देने के बावजूद कार्रवाई न होने के बारे, यमुनानगर से आए एक प्रार्थी ने उसके घर में कुछ दबंगों द्वारा जबदस्ती घर घुसकर उनके साथ मारपीट करने की शिकायत पुलिस में देने के बावजूद कार्रवाई न होने के बारे, रोहतक से आई एक युवती ने प्रोपर्टी डीलर द्वारा गलत तरीके से अप्रूवड कालोनी में प्लाट दिलवाने के नाम पर उनके साथ लाखों रूपये की धोखाधडी होने की शिकायत पुलिस में देने के बावजूद कार्रवाई न होने के बारे में अपनी शिकायत रखी।
- इसी प्रकार अन्य शिकायते भी जनता दरबार में आई जिसके बाद गृह मंत्री अनिल विज ने संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए।