- जुलाना,2 जुलाई : जुलाना की नई अनाजमंडी में हो रही जजपा की सोनीपत लोकसभा की रैली में 11 बजे तक एक भी व्यक्ति नहीं पहुंचा था। पंडाल में केवल कुर्सियां और पंखे दिखाई पड़ रहे थे। ऐसे में माना जा रहा है कि जजपा को छोड़ने वाला गुट पार्टी पर भारी पड़ रहा है। इस गुट ने जुलाना से विधायक अमरजीत ढांडा की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए जजपा को अलविदा कह दिया था। अब देखना होगा कि रैली में कितनी भीड़ जुटती है या नहीं। अगर रैली में भीड़ नहीं जुटी तो डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के लिए जींद की राजनीतिक राजधानी में अपने पांव जमाना मुश्किल हो जाएगा।
- किसान नेताओं को लिया हिरासत में
- जजपा की रैली का रविवार सुबह किसान नेताओं ने विरोध कर दिया। विरोध करते देख पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया और जुलाना थाना ले गई। भारतीय किसान यूनियन के प्रधान नरेंद्र ढांडा, किसान छात्र एकता संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुमित लाठर, विजेंद्र, भगत सिंह लाठर और अजीत लाठर को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
- क्योकि किसान नेताओं ने पहले ही जजपा की रैली का विरोध करने की बात कही थी। जैसे ही किसान नेता अनाजमंडी पहुंचे और विरोध में नारेबाजी करने लगे तो पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया। फिलहाल किसानों की संख्या आधा दर्जन बताई जा रही है और वहीं दूसरी तरफ फिलहाल जजपा की रैली में लोग पहुंचने शुरू हो गए हैं। अभी तक रैली में सिर्फ नाममात्र लोग ही पहुंचे हैं।
- आप नेता कविता दलाल को भी हिरासत में लिया गया
- रैली का विरोध कर रहीं आप नेता कविता दलाल को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। कविता दलाल का कहना है कि जजपा की सरकार में हिस्सेदारी है लेकिन उसके बाद भी आज तक जुलाना में बरसाती पानी की निकासी की उचित व्यवस्था नहीं हो पाई है। जजपा ने चुनाव से पहले अनेक वादे किए थे लेकिन जुलाना में विकास नहीं हुआ है। जुलाना के अंदर से गुजरने वाले सड़क मार्गों की हालत बहुत खराब है।