करनाल,2 जुलाई : प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू होना चाहिए। उन्होंने कहा कि राजनीतिक पार्टियों का सीजन शुरू हो चुका है जनता की वोट खरीदने के लिए विपक्षी दल मुफ्त की घोषणाएं करेंगे। लेकिन जनता की नीव मजबूत है वे किसी के बहकावे में नहीं आएगी।
दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जिले के गांव डबरी और कलामपुरा में लोगों के साथ सैकड़ों ग्रामीणों के साथ संवाद किया। इस दौरान ग्रामीणों की तरफ से काफी शिकायतें और डिमांड रखी गई। ग्रामीणों की शिकायतों को लेकर मुख्यमंत्री ने संबंधित विभागों को उनकी समस्याएं हल करने के निर्देश दिए। ग्रामीणों की मांग पर गांव डाबरी में चौपाल बनाने और जोहड़ सफाई को लेकर भी विभागीय अधिकारियों को मुख्यमंत्री द्वारा निर्देश दिए। वही सीएम मनोहर लाल ने कलामपुरा गांव के ग्रामीणों की मांग को स्वीकार करते हुए गांव के सरकारी स्कूल को मॉडल संस्कृति स्कूल की घोषणा की ओर नए रास्ते को मंजूरी दी।
यमुनानगर में बनने वाले थर्मल पावर हाउस को लेकर सीएम ने कहा कि ये विषय राष्ट्रीय नीति पर निर्भर करता है। इस नीति के अनुसार नए प्लांट पिट हेड पर बनाए जाए ताकि कोयले की ढुलाई का खर्च न हो। सीएम ने कहा कि पानीपत थर्मल प्लांट की यूनिट बंद हुई है जिसके बाद यमुनानगर में पवार प्लांट लगाने की योजना बनाई है। प्लांट लगाने के लिए सीआरसी क्लियररेंस के बाद इस बारे में निर्णय होगा। सीएम ने कहा कि पिट हेड पर प्लांट लगाने से रेलवे का किराया बचेगा और बिजली सस्ती मिलेगी।
चुनावी तैयारी में लगी राजनीतिक पार्टियों को लेकर सीएम ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि राजनीतिक पार्टियों का सीजन शुरू हो गया है। पूर्व में सरकार में रही पार्टी और पड़ोस के राज्यो को लेकर जनता को सपने दिखाए जायेगे। पार्टियों के नेता मुफ्त की घोषणाओं से जनता की वोट खरीदना चाहते है लेकिन जनता का जमीर मजबूत है वे किसी बहकावे में नहीं आएगी।