दिल्ली-वडोदरा हाईवे पर खंभे से टकराई थी उनकी कार
- पलवल,2 जुलाई : हरियाणा के पलवल जिले में दिल्ली-वडोदरा एक्सप्रेस-वे पर KMP के पास हादसे में 4 युवकों की मौत हो गई है। आपको बता दे की यहां बैलेंस बिगड़ने पर कार पिलर से टकरा गई। इन मरने वालों में 3 युवक जिला शाहजहांपुर के और एक बरेली का रहने वाले थे। चारों दोस्त अपनी स्विफ्ट डिजायर कार में सवार होकर बालाजी मंदिर के दर्शनों के लिए जा रहे थे। हथीन पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।
- यहां हथीन थाना प्रभारी मनोज कुमार के अनुसार, जिला शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश के नियामतपुर गांव निवासी शिवराज ने शिकायत में बताया कि वह नोएडा में गाड़ी चलाता है। उसका बड़ा भाई शेर सिंह भी गाड़ी चलाता था। उससे बड़ा भाई कमलेश निजी कंपनी में काम करता था। उनके ही गांव का पड़ोसी वीरपाल भी निजी कंपनी में काम करता था। चारों नोएडा के सेक्टर-66 में किराये के मकान में रहते थे।
- अचानक कार के आगे कुत्ता आने से हुआ हादसा
- इसके अलावा जिला बरेली के पिपरथरा स्थित कंचा गांव निवासी सोनू पाल उसके भाई का दोस्त था, जो मानेसर स्थित किसी निजी कंपनी में नौकरी करता था। सोनू पाल उनके कमरे पर आया था और शेर सिंह, कमलेश, वीरपाल व सोनूपाल चारों ने घूमने का प्लान बनाया। इसके बाद चारों स्विफ्ट डिजायर कार में सवार होकर राजस्थान के मेहंदीपुर बालाजी मंदिर के दर्शनों के लिए चल दिए लेकिन जैसे ही वे दिल्ली-वडोदरा एक्सप्रेस-वे पर मिंडकोला गांव के पास KMP चौक पर पहुंचे तो कार के आगे कुत्ता आ गया, जिससे कार अनियंत्रित होकर वडोदरा एक्सप्रेस-वे पर पिलर से टकरा गई। गाड़ी की स्पीड ज्यादा होने के कारण चारों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने रहागीरों की मदद से घायलों को उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल भिजवा दिया।
- यहां चिकित्सकों ने 30 वर्षीय कमलेश, 42 वर्षीय वीरपाल को मृत घोषित कर दिया, जबकि 40 वर्षीय शेर सिंह और 22 वर्षीय सोनूपाल की हालत नाजुक देखते हुए हॉयर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। दिल्ली सफदरजंग अस्पताल में उपचार के दौरान शेर सिंह और सोनूपाल दोनों ने दम तोड़ दिया। केस में हथीन थाना पुलिस कार्रवाई कर रही। हादसे का केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।