साथ दो, हरियाणा की तरह खुशहाल होंगे यहां के किसान – डिप्टी सीएम
- कोटपूतली/चंडीगढ़, 3 जुलाई। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राजस्थान की जनता से इसी तरह प्यार और आशीर्वाद मिलता रहा तो आने वाले विधानसभा चुनाव के बाद सत्ता का ताला जेजेपी की चाबी से ही खुलेगा। दुष्यंत चौटाला राजस्थान दौरे के दौरान कोटपूतली में एक विशाल जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अगर पार्टी सत्ता में आती है तो हरियाणा की भांति पंचायतीराज संस्थाओं में महिलाओं को 50 फ़ीसदी और राशन डिपुओं के आवंटन में भी 33 फीसदी हिस्सेदारी मिलेगी। युवाओं को राजस्थान में निजी नौकरियों में 75 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यहां के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के एक नेता की आपसी लड़ाई ने इस प्रदेश को विकास के मामले में पीछे धकेल दिया है। आज अपराध में आगे बढ़ा राजस्थान है। चाहे अवैध माइनिंग का मामला हो, भूमाफिया की बात हो या परीक्षाओं में पेपर आउट करवाने वालों को सरंक्षण देने की बात हो, कांग्रेस सरकार ने प्रदेश को गुंडागर्दी के हवाले कर दिया है। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कांग्रेस राजस्थान की जनता को गुमराह कर रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले वायदा किया था कि राज बना दो कर्जा माफ़ कर देंगे। लोगों ने राज तो बना दिया लेकिन सरकार में आते ही कांग्रेस मुकर गई। उन्होंने कहा कि किसान को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बिठाओ, कांग्रेस के माफिया राज से छुटकारा दिला देंगे।
- दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उनका राजस्थान से विशेष लगाव है, वे भी राजस्थान के लोगों की तरह वीर तेजा जी को मानते हैं। इसी कारण तेजा जी मंदिर और खरनाल में डिजिटल लाइब्रेरी बनवाई है ताकि यहां के युवा अपने गांव में ही परीक्षाओं की तैयारी कर सकें। कई बच्चों ने तो इन लाइब्रेरी से तैयारी करके सरकारी नौकरी भी हासिल कर ली है।
- दुष्यंत चौटाला ने कहा राजस्थान के मुख्यमंत्री वीर तेजा जी के सम्मान में जेजेपी द्वारा किए गए कार्य से डर गए और अब उनके नाम से बोर्ड गठित किया है। पहले भी कई बोर्ड गठित किये है, उनसे कुछ नहीं किया गया, ये तो मात्र दिखावा है। कहने को तो कुम्भा राम आर्य जी के नाम से राजस्थान में लिफ्टिंग की एक योजना , लेकिन कितना फायदा दिया जा रहा है सबको मालूम है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जेजेपी जो कहती है, उसे जननायक चौधरी देवीलाल की तरह वो करके दिखाते हैं। देवीलाल ने बुजुर्गों को पेंशन देने का वादा किया तो बंसीलाल जैसे सरीख़े कांग्रेसी नेताओं ने मजाक उड़ाया था कि यह संभव होता तो वो ही लागू कर देते। जब देवीलाल मुख्यमंत्री बने तो सबसे पहले बुजुर्गों को पेंशन दी, जो बाद में सारे देश में लागू हुई। आज नतीज़न हरियाणा में 2750 रूपये प्रति माह पेंशन है जो पुरे देश में सबसे ज्यादा है।
- जेजेपी की राजस्थान में धाकड़ एंट्री, विस चुनाव के लिए ठोकी ताल
- हरियाणा में जननायक जनता पार्टी ने वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में जो करामात दिखाई थी, उसी तर्ज़ पर राजस्थान में जेजेपी ने धाकड़ एंट्री की है। कोटपुतली में हुई रैली बेशक विधानसभा क्षेत्र की आयोजित की गई थी, परन्तु इसमें उमड़ी हज़ारों की भीड़ को देखकर लगता है कि इस रैली के बाद कइयों की नींद उड़ गई होगी। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का रैली के दौरान पूरा क्रेज़ रहा। राजस्थान में अच्छा दबदबा रखने वाली सभी राजनैतिक पार्टियों की इस रैली पर नज़र थी, क्योंकि चौधरी देवीलाल परिवार ने जब-जब राजस्थान में दस्तक़ दी है तब-तब इस प्रदेश की जनता ने आशीर्वाद के रूप में हमेशा उम्मीद से बढ़कर ही दिया है।
- देवीलाल परिवार की चौथी पीढ़ी दुष्यंत चौटाला और दिग्विजय चौटाला ने आज राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए जो दमदार एंट्री ली है उससे यहां के राजनैतिक दलों को अपनी रणनीति बदलने पर मजबूर होना पड़ सकता है। आज की रैली में जो क्रेज़ उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का दिखाई दिया, वैसा ही क्रेज़ वर्ष 2019 के शुरूआती दौर में दिखाई दिया था। इस रैली में काफी युवा दुष्यंत चौटाला के साथ सेल्फ़ी लेने की होड़ में थे, दुष्यंत ने भी युवाओं को निराश नहीं किया बल्कि खुद अपनी सिक्योरिटी को पीछे करके युवाओं के साथ पूरे गर्मजोशी से मिले।