Sunday, September 22, 2024

एक घंटे की बरसात से गुरुग्राम कि सड़क हुई जलमग्न

  • दिल्ली जयपुर हाईवे पर 5 घंटे तक रहा जाम
  • सेक्टर एवं कॉलोनियों के घरों में भरा पानी
  • हरियाणा पुलिस के जवान सीवर के गंदे पानी में 5 घंटे से अधिक खड़े रहे
  • गुरुग्राम। देश की राजधानी के साथ लगते हुए गुरुग्राम में एक घंटे की बरसात में गुरुग्राम में विकास कार्यों में खर्च हुए अरबों खरबों रुपए पानी में बह गए और दिल्ली जयपुर हाईवे के अलावा शहर और कॉलनियों में बनी सड़कें सड़क जलमग्न हो गई जिसके चलते जहां करीब 5 घंटे तक दिल्ली से आने वाले जयपुर जाने वाले हाईवे पर जाम लगा रहा वही जयपुर रेवाड़ी दिल्ली जाने वाले हाईवे पर अधिक पानी होने के कारण वाहन जाम में फंसे रहे जो सर्विस रोड से निकलना चाह रहे थे वह वाहन दोनों तरफ पानी में डूब गए।
  • गुरुग्राम के सेक्टर 31 और 40 की बात की जाए बरसात में जहां सेक्टरों की सड़कों पर तबाही मचाई वही मार्केट जलमग्न हो गई जिसके चलते दुकानों से सामान खरीदने वाले लोगों को महिलाओं को चप्पल हाथ में लेकर पानी से निकलना पड़ा इतना ही नहीं सेक्टर 30 और 40 की मार्केट के अलावा फ्लैटों में भी पानी नहर की तरह चल रहा था 11वीं 12वीं मंजिल से उतरने वाले परिवारों को जहां पानी से निकलने के लिए मजबूर होना पड़ रहा था वहीं सड़कों पर टू व्हीलर वाहन पानी में डूब गए।
  • सावन के पहले दिन स्कूली बच्चे बरसात के‌ पानी में मिला सीवर के गंदे पानी से निकलते दिखाई
  • मंगलवार से गुरुग्राम में सभी बच्चों के स्कूल खोल दिए गए और सावन की पहली बरसात से जहां स्कूल के ग्राउंड जोड़ का रूप धारण करते हुए दिखाई दिए वहीं स्कूली बच्चे बरसात के पानी में भीगते हुए और बरसात के पानी में मिला हुआ सीवर के पानी से हाथ में चप्पल जूता लेकर निकलते हुए दिखाई पड़े
  • हीरो हौंडा चौक से लेकर नरसिंहपुर चौक तक पानी निकासी पर हर महीने होते हैं 20 से 2500000 रुपए खर्च
  • हीरो होडा चौक पर पानी का भराव वर्षों से हो रहा है और इस चौक से पानी निकालने के लिए लाखों करोड़ों रुपए हरियाणा सरकार द्वारा खर्च किए जा चुके वही बरसात के पानी की निकासी के लिए दिल्ली जयपुर हाईवे पर बड़े-बड़े जरनैटर मोटर लगाई हुई है जिस पर हर महीने 20 से 2500000 रुपए खर्च किए जाते हैं इसके बावजूद भी बरसात के समय में हीरो होंडा चौक नरसिंहपुर राजीव चौक सिगनेचर टावर चौक के अलावा शहर के अलग-अलग कोने में पानी जमा हो जाता है बसई रोड पर बने घरों में पानी घुस जाता है खांडसा नरसिंहपुर में रहने वाले लोग काफी परेशान हैं क्योंकि उनकी दुकान और घरों में बरसात का पानी भरा हुआ है लेकिन प्रशासन फिर भी गुरुग्राम को विश्व के मानचित्र पर प्रथम स्थान दिए हुए हैं।
  • सेक्टर 35 ,33, 37 औद्योगिक क्षेत्र में बरसात का पानी कंपनियों में घुसा
  • कहने को तो गुरुग्राम हरियाणा प्रदेश का पहला बड़ा औद्योगिक क्षेत्र और इस औद्योगिक क्षेत्र से हरियाणा सरकार के खजाने में टैक्स के माध्यम से अरबों खरबों रुपए जाता है मगर यहां की सफाई पानी निकासी राम भरोसे है बरसात का समय तो इन उद्योगों के लिए आफत लेकर आता है क्योंकि कंपनियों में 3344 फुट पानी भर जाता है कर्मचारी पानी से निकलने पर मजबूर हो जाते हैं कर्मचारियों के वाहन पानी में डूब जाते हैं लेकिन नगर निगम और जीएमडी की तरफ से कोई किसी प्रकार के कड़े कदम नहीं उठाए जाते हैं मात्र वायदा या भरोसा दिया जाता है आने वाले समय में गुरुग्राम में पानी नहीं भरेगा लेकिन हर बरसात में गुरुग्राम की सड़कें सेक्टर पानी में लबालब हो जाते हैं कई शहरों में तो बरसात का पानी सीवर के पानी के साथ जोड़ का रूप धारण कर लेता है जिससे बीमारियां फैलने का भी खतरा बना रहता है सोमवार को 1 घंटे की बरसात ने पूरे गुरुग्राम को जलमग्न कर दिया ऐसा लग रहा था कई सेक्टरों में बरसात से दवाई आ गई हो तबाही आ गई हो पुलिस के जवान सीवर और बरसात के गंदे पानी में घंटो खड़े रहे।
  • दिल्ली से गुरुग्राम आते हुए राज्यपाल भी जाम में फंसे
  • हरियाणा के बंडारू दत्तात्रेय राज्यपाल जैसी दिल्ली से गुरुग्राम की ओर चले जिला पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए क्योंकि दिल्ली जयपुर हाईवे पर बरसात के कारण भारी जाम लगा हुआ था जैसे दिल्ली से गुरुग्राम हरियाणा की बॉर्डर से राज्यपाल के काफिले ने प्रवेश किया तो पुलिस अधिकारी कर्मचारी राज्यपाल को गुरुग्राम के सरकारी गेस्ट हाउस तक कैसे लाया जाए माथापच्ची करते रहे और सर्विस रोड से इधर उधर से राज्यपाल को गुरुग्राम पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस काफी लेट पहुंचाया गया।
  • स काफी लेट पहुंचाया गया।

Latest Videos

आपकी राय

[poll id="2"]

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights