पिछली बार कांग्रेस की टिकट पर हारा था भव्य
- हिसार,7 जुलाई : हरियाणा लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरु हो गई हैं। जिनको लेकर पार्टियों ने रैली से लेकर प्रदेश के जिलों में दौरे भी शुरु कर दिए हैं। उधर चुनाव को लेकर हरियाणा के भाजपा नेता एवं पूर्व सासंद कुलदीप बिश्नोई हिसार में दो दिवसीय दौरे पर आए हुए है। कुलदीप ने अगला चुनाव हिसार लोकसभा क्षेत्र से लड़ने की इच्छा जताई है। ऐसे में दावेदारी ने मौजूदा सांसद बृजेंद्र सिंह के सामने चुनौतियां खड़ी कर दी है।
- दरअसल आपको बता दें की अभी तक हिसार संसदीय सीट से मौजूदा सांसद बृजेंद्र सिंह के अतिरिक्त किसी ने दावेदारी नहीं जताई थी, लेकिन चुनाव को लेकर कुलदीप विश्नोई रैली करने को लेकर अमित शाह से मिल चुके हैं
- पिछला चुनाव हरे थे दुष्यंत और भव्य
- 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा सांसद बृजेंद्र सिंह ने जजपा की टिकट पर चुनाव लड़ रहे डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और कांग्रेस की टिकट पर पहला चुनाव लड़ रहे भव्य बिश्नोई को हराया था। परन्तु सांसद बृजेंद्र सिंह के पिता पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह अपनी स्पष्टवादिता के लिए जाने जाते हैं। वे गठबंधन और सरकार के कामकाज को लेकर सार्वजनिक मंचों से सरकार को उनकी खामियां गिनाकर नसीहतें देते रहते हैं।
- जल्द कुलदीप बिश्नोई करेंगे रैली
- 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले कुलदीप बिश्नोई हरियाणा और राजस्थान में दो बड़ी रैलियां करेंगे। इसमें उनकी एक रैली हरियाणा और दूसरी रैली राजस्थान में होगी। कुलदीप ने बीते दिनों अमित शाह से मिलकर दो रैलियों के लिए तारीख मांगी थी। कुलदीप अपने एक रैली हिसार में करेंगे।
- इसके अलावा कुलदीप ने कहा है की कभी हमारा जो वोट कांग्रेस का था, अब उसे भाजपा के साथ जोड़ने का प्रयास कर रहा हूं। मेरी इच्छा हिसार से ही लोकसभा चुनाव लड़ने की है। बाकी पार्टी जो भी आदेश करेंगे वो मान्य है। निसंदेह राजस्थान से हमें खूब प्यार मिल रहा है। राजस्थान को हम अपना दूसरा घर मानते हैं।