राहुल गांधी हैबीच्यूल ओफंडर है, बार-बार एक ही प्रकार का अपराध कर रहे हैं और ये उनकी सोच में शामिल है – अनिल विज
यदि सुप्रीम कोर्ट भी राहुल गांधी को राहत नहीं देता है तो सजा तो भुगतनी पडेगी – विज
- चण्डीगढ़, 7 जुलाई : हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी अब ट्रक चलाना, मोटर मैकेनिक व स्कूटर मैकेनिक इत्यादि जैसे दूसरे कामों पर ध्यान दे रहे हैं और वे अब उस तरफ अपना ध्यान आकर्षित भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे (राहुल गांधी) आदतन उल्लंघनकर्ता (हैबीच्यूल ओफंडर) है क्योंकि वे बार-बार एक ही प्रकार का अपराध कर रहे हैं और ये उनकी सोच में शामिल है। अनिल विज आज यहां मीडिया कर्मियों द्वारा गुजरात उच्च न्यायालय द्वारा राहुल गांधी को कोई भी राहत नहीं देने के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे।
- उन्होंने कहा कि गुजरात उच्च न्यायालय ने राहुल गांधी को कोई राहत नहीं दी है। उन्होंने कहा कि मानहानि का मुकदमा चल रहा है जिसमें धारा 499 और 500 के तहत उन्हें दो साल की सजा सुनाई गई है। उन्होंने कहा कि ‘‘जैसा कि बताया जा रहा है कि राहुल गांधी के ऊपर इसी प्रकार के कई ओर भी केस भी चल रहे है, वह आदतन उल्लंघनकर्ता (हैबीच्यूल ओफंडर) है क्योंकि बार-बार उसी प्रकार का अपराध करना, ये उनकी सोच में शामिल है’’।
- विज ने कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘‘उन पर कई मामले चल रहे है शायद इसीलिए अब वे कई दूसरे कामों पर ध्यान दे रहे हैं जैसे ट्रक चलाना, स्कूटर मैकेनिक व मोटर मैकेनिक की तरफ भी ध्यान दे रहे हैं। इसीलिए शायद वे अब उस तरफ अपना ध्यान आकर्षित कर रहे हैं’’। उन्होंने कहा कि यदि सुप्रीम कोर्ट भी राहुल गांधी को राहत नहीं देता है तो सजा तो भुगतनी पडेगी।
- ‘‘एक देश में एक कानून होना चाहिए’’- विज
- यूनिफार्म सिविल कोड (यूसीसी) को लेकर देश में चल रही चर्चाओं के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘एक देश में एक कानून होना चाहिए, अलग-अलग लोगों के लिए अलग-अलग कानून नहीं बनाए जा सकते और सरकार को सबको एक ही आंख से देखना चाहिए, सब बराबर है और सब एक जैसे हैं, इसलिए यूसीसी का आना अच्छी बात है’’।
- कुछ लोगों का कल्चर विरोध करना है – विज
- यूसीसी के संबंध में किए जा रहे विरोध के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कुछ लोगों का कल्चर हो गया है कि उन्होंने हर बात का विरोध करना है और वे लोग विरोध एक्सपर्ट हैं। देश में कोई भी मुदा हो जाए तो लोग इन विरोध एक्सपर्ट को बुलाकर लाते हैं कि मुदे पर कैसे विरोध किया जाए। उन्होंने कहा कि सबके लिए समान नागरिक संहिता हो, इसके लिए देश में वकालत की जा रही है।
- कांग्रेस अब टुकडे-टुकडे पार्टी है, अलग-अलग ग्रुपों में बंटी हुई पार्टी है- विज
- हरियाणा कांग्रेस के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में विज ने कहा कि कांग्रेस अब टुकडे-टुकडे पार्टी है, अलग-अलग ग्रुपों में बंटी हुई पार्टी है। दीपेन्द्र हुडडा जी कुछ घोषणाएं करते हैं, तो शैलजा जी कहती है कि इनको घोषणाएं करने का अधिकार नहीं हैं। इसका मतलब यह हुआ है कि हुडडा जी दिन-रात झूठ बोलते हैं। जबकि कहीं भी उनकी पार्टी में कोई फैसला नहीं हुआ तो इस प्रकार से वे झूठ बोलते हैं। उन्होंने कहा कि शैलजा भी ठीक कह रही है कि सरकार तो आनी नहीं हैं इस प्रकार से लोगों को गुमराह किया जा रहा हैं।