हेल्पलाइन नंबर भी किया गया जारी
- चण्डीग़ढ, 10 जुलाई : हरियाणा के सीएम के द्वारा बुलाई गई इमरजेंसी मीटिंग के बाद सरकार की और से भारी बारिश के चलते आम जनता के लिए एडवाइजरी जारी कर दी गई है। सरकार ने कहा है कि यदि जरूरत ना हो तो घर से बाहर लोग बिलकुल भी न निकले। उन्होंने कहा कि बारिश के चलते जरूरत पड़ने पर स्कूलों को बंद करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। किसी भी तरह के हालात से निपटने के लिए NDRF-SDRF को बुलाया गया है।
- इन हेल्पलाइन नंबरों पर करें फोन
- बारिश के चलते प्रभावित लोगों के खाने और पीने के सरकार ने पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं। बता दे की किसी भी तरह की समस्या के लिए बाढ़ हेल्पलाइन नंबर 1070, 1077, 112, 0172-2545938 पर लोग संपर्क कर सकते हैं।
- मुख्यमंत्री ने अपने सभी कार्यक्रम किए रद्द
- मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने पूर्व निर्धारित सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है और साथ ही हरियाणा सिविल सचिवालय में इमरजेंसी मीटिंग बुलाकर अधिकारियों के साथ चर्चा की। मीटिंग में पूरे प्रदेश में बारिश के कारण उत्पन्न हुई स्थिति पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मीटिंग में रेवेन्यू और डिजास्टर मैनेजमेंट, गृह विभाग, अर्बन लोकल बॉडी और ग्रामीण विकास मंत्रालय के अधिकारी शामिल रहे।
- हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री से भी की बात
- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हिमाचल प्रदेश के CM सुखविंदर सिंह सुक्खू से बात की है। हिमाचल में हरियाणा के कुछ लोगों के मनाली में फंसे होने की सूचना मिली थी जिसपर सीएम ने कहा कि हरियाणा के सभी नागरिक सुरक्षित हैं। हिमाचल सरकार के साथ मिलकर हालातों पर हरियाणा सरकार नजर रखे हुए हैं।