गांव बार-गुज्जर से किया गया गैंगस्टर के राइट हैंड हरबीर को गिरफ़्तार
- गुरुग्राम, 13 जुलाई : साइबर सिटी गुरुग्राम से गुरुग्राम पुलिस ने मशहूर गैंगस्टर सूबे गुर्जर के राइट हैंड हरबीर को गिरफ्तार किया है। बता दे की उसने हाल ही में गुरुग्राम-सोहना रोड पर बने टोल प्लाजा पर कब्जे के लिए ठेकेदार को धमकाया था और उसके तीन गुर्गों की गिरफ्तारी के बाद हरबीर का नाम आया था। वह ही इस मामले मे मुख्य बताया गया है। इस गिरफ्तारी के बाद पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। सूबे गुर्जर से जुड़ी कुछ जानकारी भी पुलिस के हाथ लग सकती है।
- एसीपी क्राइम वरुण दहिया का कहना है कि 7 जुलाई की रात को पुलिस थाना भौंडसी में घामडौज टोल प्लाजा के मेन पावर ठेकेदार ने शिकायत दी कि वह टोल प्लाजा पर अपने दफ्तर में बैठा हुआ था। तभी वहां पर एक स्कोर्पियो गाड़ी में दुनाली बंदूक के साथ 5 से 7 युवक आए और उसको धमकाते हुए कहा कि- हम इस इलाके के बदमाश हैं, इस टोल को सुबह तक खाली कर दो और कुछ रुपयों का इन्तजाम भी कर लो। सुबह यहां पर हमारे लड़के काम करेंगे और अगर ऐसा नही किया तो अपनी मौत के जिम्मेदार खुद होंगे।
- गांव बार गुर्जर से किया गया गैंगस्टर को गिरफ्तार
- थाना भोंडसी पुलिस ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए टीम गठित की और पुलिस टीम ने वारदात में शामिल मुख्य आरोपी हरबीर को गांव बार गुर्जर से काबू करने में सफलता प्राप्त की। पुलिस पूछताछ में मालूम चला कि आरोपी कुख्यात गैंग्स्टर सूबे गुर्जर गैंग का मुख्य सदस्य है और गैंगस्टर के गांव से ही उसकी गिरफ्तारी हुई है।
- अब तक कुल 4 की गिरफ्तारी
- आरोपी ने अपने अन्य साथी विक्रम, निखिल व राकेश को घामडौज टोल प्लाज पर अपनी मैनपॉवर लगाने के उद्देश्य से वर्तमान में टोल प्लाज पर लगी मैनपॉवर के ठेकेदार को धमकी देने व उससे नगदी वसूल करने के लिए कहा था और इस पर विक्रम ने स्कोर्पियो गाड़ी में अपने दोनों हथियारबन्द साथियों राकेश व निखिल को साथ लेकर योजनानुसार वारदात को अंजाम दिया था। इस मामले में विक्रम, निखिल व राकेश पहले ही गिरफ्तार हो चुके है और स्कॉर्पियो व हथियार भी बरामद हो चुके है।