आरोपी नापतोल विभाग में था इंस्पेक्टर
- पानीपत, 14 जुलाई : हाल ही में हरियाणा के पानीपत जिले के नापतोल विभाग के इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया गया है क्योंकि इंस्पेक्टर पर नशे में उसके मकान में रह रही महिला किरायेदार से छेड़छाड़ करने और रेप की कोशिश का आरोप है। इस मामले में केस दर्ज होने के बाद आरोपी फरार हो गया था, जिसे अब पुलिस ने 2 माह बाद कैथल जिला से गिरफ्तार किया है।
- क्या था पूरा मामला
- पुराना औद्योगिक थाना पुलिस को दी शिकायत में 6 मई को एक महिला ने बताया था कि वह थाना क्षेत्र की रहने वाली है और वह यहां जिस किराए के कमरे में रहती है, उसका मकान मालिक नापतोल विभाग का इंस्पेक्टर मुकेश कुमार है। गत 4 मई को दिन में महिला अपने बच्चे के साथ कमरे में सो रही थी तो उसी दौरान करीब 9:30 बजे मकान मालिक मुकेश आया, उसने गेट खुलवाया। वह शराब के नशे में था और हाथ में एक बोतल भी ली हुई थी। वह कमरे के भीतर आकर सोफे पर बैठ गया और उसे अकेला पाकर उसके पास बेड पर आकर बैठ गया। इसके बाद वह उसे गलत तरीके से छूने लगा और जब उसने मना किया तो वह उसके साथ जोर जबरदस्ती करने लगा। उसका मुंह दबा लिया। जब बच्ची रोती हुई उसके पास आई तो मुकेश ने उसे उठाकर फर्श पर फेंक दिया। महिला लगातार उसका विरोध करती रही और वह उसे मनचाहे तरीके से छू रहा था।
- बच्ची चिल्लाई तो आ गए और लोग
- इसके बाद महिला और बच्ची चिल्लाने लगी तो किराए पर ऊपर रह रहे लोग भी नीचे आ गए। जिसके बाद आरोपी ने महिला की गर्दन दबा दी और शराब की बोतल तोड़कर महिला को मारने की कोशिश की, परन्तु वह बाल-बाल बच गई। इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देता हुआ वहां से फरार हो गया।
- फ़िलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्यवाही जारी है।