- मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने केन्द्रीय शहरी एवं आवास मामले मंत्री हरदीप सिंह पुरी से की मुलाकात
- गुरुग्राम के लिए मंजूर हुई मैट्रो परियोजना हेतू केन्द्रीय मंत्री का जताया आभार- मुख्यमंत्री
चंडीगढ़, 14 जुलाई। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि राज्य के पात्र लोगों को जल्द ही एक लाख आवास मुहैया करवाए जाएंगें। उन्होंने कहा कि हाउसिंग फॉर ऑल के तहत हमने कुछ लक्ष्य हासिल कर लिए हैं और विभिन्न अड़चनों को दूर करने के लिए आज उन्होंने केन्द्रीय शहरी एवं आवास मामले मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी से मुलाकात की है।
मुख्यमंत्री आज यहां नई दिल्ली के निर्माण भवन में केन्द्रीय शहरी एवं आवास मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी से मुलाकात करने के उपरांत मीडिया कर्मियों से बातचीत कर रहे थे। इस मौके पर उनके साथ केन्द्रीय शहरी एवं आवास मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी भी उपस्थित थे।
उन्होंने कहा कि गुरुग्राम के मैट्रो प्रोजैक्ट को कैबिनेट ने पास किया जिसके लिए उन्होंने केन्द्रीय मंत्री का आभार प्रकट किया है और आग्रह किया है कि इस परियोजना पर जल्द से जल्द कार्य शुरू किया जाए।