शुक्रवार को दो जगह आई दरार,ग्रामीणों ने पाया काबू
- सिरसा, 15 जुलाई : सिरसा के करीब से बह रही घग्घर नदी निंरतर जलस्तर बढऩे से उफनती ही जा रही है जिससे खतरा बरकरार है। इस नदी में वर्ष 2021 में सर्वाधिक 32 हजार क्यूसिक पानी आया जबकि अबकी बार आज तक दो हजार क्यूसिक ज्यादा पानी बह रहा है,जो खतरे के निशान से ऊपर है। शुक्रवार को घग्घर नदी में पानी बढऩे से मुख्यधारा से कई जगह बाहर निकल आया, जिससे गांव रंगा व थिराज चक के पास दो जगह तटबंधों में कटाव आ गए। गनीमत यह रही कि इस दौरान ग्रामीण मौके पर मौजूद थे जिन्होंने मिट्टी के थैले व जेसीबी के सहारे इन कटावों को भर दिया। उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने शुक्रवार को घग्घर नदी के साथ लगते गांव रंगा, लहंगेवाला व मत्तड़ सहित अन्य गांवों का दौरा कर हालात का जायजा लिया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीणा सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता आत्मा राम भांभू,नोडल अधिकारी अजीत हुड्डा, बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेंद्र सभ्रवाल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
- पंजाब सीमा से राजस्थान कैनाल के साइफन तक तटबंधों को मजबूत करने के लिए मनरेगा मजदूरों का सहयोग लिया जा रहा है। मनरेगा मजदूर निरंतर मिट्टी के थैले भर भर कर तटबंधों पर लगा रहें हैं। वहीं जेसीबी मशीनों व ट्रैक्टरों से तटबंधों पर ओर मिट्टी डालकर मजबूत किया जा रहा है। ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों के साथ-साथ गावों के युवा व अन्य लोग भी गांव की बजाय घग्घर के तटबंध पर डटे हुए हैं,जिससे गांवों की गलियों में विरानगी सा माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन जिस संजीदगी से अब काम कर रहा है अगर समय रहते करता तो तटबंध खतरे में ना जाते।
- जब घग्घर के तटबंधों पर जाकर देखा गया तो पाया कि सरकारी तटबंध के भीतर किसानों ने अपने स्तर पर ही तटबंध बना रखें हैं जिनसे घग्घर का बहाव क्षेत्र कम होने से जलस्तर बढ़ रहा है। यह बढ़ा जलस्तर ही गावों के डूबने का कारण बनता है। इसके अलावा घग्घर के बेड एरिया में अनाधिकृत तौर पर टयूबवैल लगाकर भी किसान दूर-दूर तक पाइप लाईन से पानी ले जा रहे हैं,जिनमें किसी समय कटाव की आशंका रहती है। इन टयूबैलों को बिजली विभाग ने नियम कायदों से परे जाकर क्नेक्शन दे रखे हैं।
- सिंचाई विभाग के अधिशाषी अभियंता एवं नोडल अधिकारी अजीत हुड्डा के अनुसार शुक्रवार सायं घग्घर नदी में गुहला चीका हैड पर 58,673 क्यूसिक,खनौरी हेड ओवरफ्लो,चांदपुर 17750,सरदूलगढ़ 34060,ओटू 33 000 जबकि राजस्थान साइफन से 18 हजार क्यूसिक पानी बह रहा है। उन्होंने बताया कि घग्घर नदी में वर्ष 2021 में सर्वाधिक 32 हजार क्यूसिक पानी आया था, जबकि अबकी बार आज तक दो हजार क्यूसिक ज्यादा पानी बह रहा है। जिससे पानी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है। पंचकुला क्षेत्र में ठहर-ठहर कर हो रही बारिश के कारण अगले 48 घंटे सिरसा के लिए बहुत खतरनाक हैं।