खांडसा मंडी से वसूलती फिरौती
- गुरुग्राम,15 जुलाई : हरियाणा के गुरुग्राम में गुरुग्राम पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई से फिरौती मांगने वाले कौशल गैंग के कुख्यात गैंगस्टर अमित डागर की पत्नी और लेडी डॉन ट्विंकल को गिरफ्तार किया है। गैंगस्टर की पत्नी पर अपने पति का डर दिखाकर गुरुग्राम की खांडसा मंडी से जबरन वसूली करने का आरोप है। गुरुग्राम की क्राइम ब्रांच सेक्टर 10 ने उसे गिरफ्तार किया है। एसीपी क्राइम वरुण दहिया के मुताबिक गैंगस्टर अमित डागर की पत्नी ट्विंकल पर पहले भी कई मामले दर्ज है और इसको पहले भी गिरफ्तार किया जा चुका है।
- 2022 में हुआ था मामला दर्ज
- गुरुग्राम के एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया कि 2022 में महिला के खिलाफ जबरन वसूली का शिवाजी नगर थाने में मामला दर्ज किया गया था। इसके अलावा पुलिस को भी अपने सूत्रों से जबरन वसूली की सूचना मिल रही थी। लेडी डॉन महिला अपना वर्चस्व जमाने के लिए खांडसा मंडी से जबरन वसूली करती थी। इस पूरे सिंडिकेट में उसका साथ गैंगस्टर कौशल चौधरी और अमित डागर के शूटर दिया करते थे।
- पूरी खांडसा मंडी पर इनका वर्चस्व
- बता दें की गैंगस्टर कौशल चौधरी और अमित डागर के जेल में जाने के बाद से लेडी डॉन ट्विंकल ही पूरी गैंग को ऑपरेट कर रही थी। खांडसा मंडी गुरुग्राम की सबसे बड़ी मंडी मानी जाती है तो एसीपी क्राइम के मुताबिक लेडी डॉन कौशल गैंग की फाइनेंशियल सपोर्ट को लगातार मजबूत कर रही थी।
- इस लेडी डॉन से बिना पूछे मंडी में सब्जी तक नही बिकती थी। पालिथीन बिकेगा या नही, हरी मिर्च बिकेगी या नही, मशरूम बिकेगा या नही,धनिया बिकेगा या नही या फिर कितने रुपए में बिकेगा, उसका रेट भी ये महिला डॉन ही तय किया करती थी। लेडी डॉन की बिना परमिशन के कोई सब्जी तक नही बेच सकता था और इस तरह से महिला ने पूरी खांडसा मंडी पर अपना वर्चस्व कायम कर रखा था।
- कुख़्यात गैंगस्टर बिश्नोई से भी मांग चुके है फिरौती
- अमित डागर वही गैंगस्टर है, जिसने कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से भी फिरौती मांग ली थी। दिल्ली-गुरुग्राम में सक्रिय कौशल गिरोह के अमित डागर ने खुद को बड़ा गैंगस्टर बनाने के लिए गैंगस्टर लॉरेंस को ही धमकी देकर 5 करोड़ रुपए की फिरौती मांग ली थी। फिरौती न देने पर अमित डागर के गुर्गों ने लॉरेंस से जुड़ी एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के अधिकारी की जयपुर में हत्या भी की थी और बताया जाता है कि तब लॉरेंस ने अमित डागर को 5 करोड़ रुपए की फिरौती दी थी।