भिवानी 16 जुलाई । हुडा ड्रेन ओवरफ्लो होने के कारण जिला के गांव तिगड़ाना में करीबन 100 एकड़ जमीन जलमग्न हो गई। जिसके कारण किसानों को खासा नुकसान उठाना पड़ रहा है। किसानों की समस्या को देखते हुए बवानीखेड़ा के विधायक विशंबर वाल्मिकी ने रविवार को गांव तिगड़ाना का दौरा किया तथा संबंधित विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द समाधान के निर्देश दिए। इस बारे में विधायक को जानकारी देते हुए ग्रामीण नवीन तिगड़ाना ने बताया कि हुडा ड्रेन के निर्माण में अधिकारियों द्वारा घोर लापरवाही बरती गई थी। जिसके कारण यह ड्रेन पूरी तरह से नहीं बनाई गई। उन्होंने बताया कि यह ड्रेन पूरी तरह से बनाए जाने के कारण बरसात के दिनों में ड्रेन का पानी ओवरफ्लो होकर किसानों में घुस जाता है, जिसके कारण किसानों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में कई बार अधिकारियों को सूचित करवाया जा चुका है, लेकिन कोई समाधान नहीं हो रहा। ग्रामीणों की समस्या सुनने के बाद विधायक विशंबर वाल्मिकी ने कहा कि उन्होंने जलभराव क्षेत्र का निरीक्षण किया है तथा स्थिति को बारीकी से जाना है। विधायक ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करवाया जाए। इस अवसर पर उपस्थित सुरेंद्र सरपंच, पार्षद कृष्ण, मंडल अध्यक्ष राजू फौजी, सीताराम चेयरमैन सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।