मेरा पिता CM ड्यूटी में, सुबह वर्दी उतरवा दूंगा
- सोनीपत,18 जुलाई : मेरा पिता पुलिस मे है, सीएम के पास ड्यूटी करता है, सुबह तक तुम्हारी वर्दी उतरवा दूंगा। हरियाणा के सोनीपत में ये धमकी उस युवक ने दी, जिसका पीछा करते हुए रात को पुलिस ने देवड़ू रोड से दबोचा। युवक की पहचान प्रभू नगर निवासी ऋषी पालीवार के तौर पर हुई है। पुलिस ने गाड़ी में सवार इसके 2 अन्या साथियों आशु मलिक निवासी CRA कालेज और संदीप निवासी गांव कंसाला को भी गिरफ्तार किया है।
- क्या था पूरा मामला
- बता दे की सोनीपत सेक्टर-27 थाना के HC राकेश कुमार ने बताया कि वह बीती रात को साथी कर्मियों के साथ बहालगढ रोड पर रात्रि गश्त पर था। ECE कंपनी के पास सडक के बीचों बीच संदिग्ध हालत मे सेंट्रो कार खड़ी थी। उसके शीशों पर जाली व ब्लैक फिल्म लगी थी। वह मौके पर पहुंचा तो इसके चालक ने कार को बहुत तेज रफ्तार व खतरनाक तरीके से कभी दाएं कभी बाएं करते हुए भगा लिया। जिसके बाद पुलिस की टीम भी इस गाड़ी के पीछे लग गई। कार में सवार युवक ने कार को देवड़ू रोड पर शिव कॉलोनी गली नंबर-1 के पास रोका और उतर कर भागने लगा लेकिन पुलिस ने उसे काबू कर किया। उस शख्स ने अपना नाम ऋषी पालीवार निवासी प्रभु नगर सोनीपत बतलाया।
- पुलिस अधिकारी ने बताया की वह युवक बार बार उसे व साथी कर्मियों को धमकी दे रहा था कि मेरा पिता पुलिस में ही है। वह मुख्यमंत्री के पास ड्यूटी करता है। सुबह तक तुम्हारी वर्दी उतरवा दूंगा। उसने बार बार पुलिस कर्मियों से बदतमीजी की। उसके साथ कार में 2 अन्य साथी भी थे। उनको भी काबू करके नाम पता पूछा तो एक आशु मलिक CRA कालेज के पास का रहने वाला था, दूसरा युवक संदीप गांव कंसाला निवासी रहा।
- फ़िलहाल पुलिस ने तीनों युवकों काे हिरासत में ले लिया और उनकी कार को भी जब्त कर लिया। पुलिस ने युवकों के खिलाफ तहत केस दर्ज कर लिया है और उनसे पूछताछ जारी है।