- मुम्बई, 23 जुलाई : बॉलीवुड जगत के पॉपुलर कपल का जब भी नाम लिया जाता है तो धर्मेंद्र और हेमा मालिनी का जिक्र जरूर किया जाएगा। इस कपल की शादी को 43 साल हो चुके हैं और आज भी दोनों के प्यार के तमाम किस्से सामने आते रहते हैं। हालांकि, एक बात लोगों को खटकती है कि हेमा मालिनी और धर्मेंद्र शादी के बाद भी अलग-अलग क्यों रहते हैं तो हाल ही में हेमा मालिनी ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात पर रिएक्ट किया है कि वह और उनके पति धर्मेंद्र अलग-अलग घर में आखिर क्यों रहते हैं।
- पति से अलग रहने पर क्या कहा हेमा मालिनी ने
- हेमा मालिनी ने ‘लहरे रेट्रो’ के साथ इंटरव्यू में अपनी निजी जिंदगी के बारे में बड़ा खुलासा किया है। यहां हेमा मालिनी से सवाल किया गया था कि वह आज के समय में फेमिनिस्ट आइकन हैं जो खुद के अलग घर में रहती हैं। हेमा मालिनी ने सवाल का जवाब देते हुए कहा ‘फेमिनिज्म सिंबल, कोई भी इस तरह से बनना नहीं चाहता है। बस ये तो खुद से हो जाता है। इस तरह की जिंदगी कोई नहीं चाहता है। सबको अपने परिवार और बच्चों के साथ रहना पसंद है। कौन भला अपने परिवार से दूर रहकर खुश होता है। हर औरत को पति, बच्चे और एक सामान्य जीवन चाहिए होता है। लेकिन कुछ कारोण से मैंने इन चीजों को अलग किया।’ हेमा मालिनी ने बच्चों और पति से दूर रहने के सवाल पर जवाब देते हुए कहा, ‘उन्हें इस बात का बिल्कुल भी दुख नहीं है। मैं अपने दोनों बच्चों को पाला। धर्मेंद्र मेरे साथ हर जगह पर थे। वह उनमें से भी थे जिन्हें बच्चों की शादी की चिंता थी। मैं हमेशा उनसे कहती थी कि सब हो जाएगा।
- धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने साल 1980 में की शादी
- आपको ये भी बता दे कि धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने साल 1980 में शादी की थी। धर्मेंद्र ने जब हेमा मालिनी के साथ शादी की थी तब वह शादीशुदा थे और उनके चार बच्चे थे। धर्मेंद्र ने प्रकाश कौर से बिना तलाक लिए हेमा मालिनी के साथ शादी की थी। धर्मेंद्र और हेमा मालिनी के दो बच्चे हैं।