नई दिल्ली,24 जुलाई। हाल ही में Twitter का लोगो बदला जा चुका है। Twitter के मालिक Elon Musk ने कहा है कि अब X.com ओपन करने से ट्विटर ओपन हो जाएगा। अब ट्विटर को ट्विटर नहीं बल्कि एक्स (X) कहा जा सकता है, हालांकि अभी Twitter.com डोमेन भी ऐक्टिव रहेगा, लेकिन ये कब तक ऐक्टिव रहेगा कुछ कहा नहीं जा सकता है।
दरअसल Twitter के मालिक Elon Musk ने Twitter ब्रांड को खत्म करने की तैयारी पूरी कर ली है और अब इस माइक्रो ब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म का नया दौर शुरू हो चुका है।
आपको बता दे कि एलन मस्क ने पिछले साल करीब 44 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदा था। उसके बाद से ही वे ट्विटर से रेवेन्यू जेनरेट करने में जूझ रहे हैं। रेवेन्यू के लिए ही एलन मस्क ने ब्लू टिक को पेड किया यानी अब सिर्फ उसे ही ब्लू टिक मिलेगा जो पैसे देगा। इसके अलावा एलन मस्क ने फ्री अकाउंट से ट्वीट करने और ट्वीट देखने पर भी लिमिट लगा दी है,लेकिन अब Elon Musk ने Twitter का लोगो और नाम भी बदल दिया है।
Elon Musk को चीनी ऐप We Chat काफ़ी पसंद है और उन्होंने काफ़ी पहले भी कहा था कि वो We Chat जैसा कुछ लाना चाहते हैं। बता दें कि WeChat चीन का एक सुपर ऐप हैं जहां हर तरह की सर्विस मिलती है। सुपर ऐप का कॉनसेप्ट ये है कि एक ऐप में अलग अलग सर्विस. जैसे सोशल मीडिया, पेमेंट सर्विस, टिकट बुकिंग सर्विस, गेमिंग सर्विस और दूसरी यूटिलिटी बेस्ड सर्विस दी जाती है।
जाने क्या है नया
अब तक ट्विटर के लोगो में ब्लू बर्ड दिखता था ,लेकिन अब X दिखेगा। अब आप Tweet नहीं शायद Xweet करेंगे। Twitter का लोगो और नाम के साथ अब नया URL (X.com) भी आ गया है।