नई दिल्ली,24 जुलाई। Reliance Jio भारत में नया JioBook laptop लॉन्च करने जा रहे हैं। Amazon वेबसाइट पर एक टीजर सामने आया है, जिसमें खुलासा हुआ है कि कंपनी जल्द लैपटॉप लॉन्च करेगी। Amazon ने अपने टीजर में लिखा है कि इस महीने के लास्ट तक JioBook laptop आएगा। इसके साथ ही कुछ स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की जानकारी सामने आई है। ऐसे में यह लैपटॉप 31 जुलाई को लॉन्च हो सकता है। Amazon टीजर में JioBook Laptop का डिजाइन भी दिखाया है, जो बीते साल अक्टूबर में लॉन्च किए गए लैपटॉप के जैसा है। कॉम्पैक्ट साइज में आने वाला यह लैपटॉप ब्लू कलर में आता है। टीजर के मुताबिक, इस लैपटॉप को प्रोडक्टिविटी, एंटरटेनमेंट और प्ले (Game) के लिए डिजाइन किया है।
जाने कौन कौन से मिलेंगे फीचर्स
jio के अपकमिंग लैपटॉप में यूजर्स को 4G कनेक्टिविटी देखने को मिलेगी। इसके साथ ही ऑक्टाकोर प्रोसेसर का भी इस्तेमाल किया जाएगा। कंपनी के मुताबिक, अपकमिंग लैपटॉप में HD Video को इस्तेमाल कर सकेंगे और अलग-अलग सॉफ्टवेयर भी इस्तेमाल कर सकेंगे।