पानीपत,28 जुलाई। कांग्रेस नेता और विधायक धर्म सिंह छौक्कर के गुरुग्राम आवास पर चल रही ED की रेड तीसरे दिन, रात करीब 10.30 बजे खत्म हो गई। यहां ईडी की टीम ने क़रीब 62 घंटे तक विधायक का आवास खंगाला। यहां से कई अहम दस्तावेज और 4 गाड़ियों को ED ने कब्जे में लिया है। इन गाड़ियों में 2 फॉर्च्यूनर कार, एक मर्सिडीज़ G वैगन और एक मर्सिडीज़ क्लासिक शामिल है।
बता दे की 6 ईडी के अधिकारियों ने धर्म सिंह छौक्कर के घर 3 दिन तक जांच पड़ताल की गई और इस दौरान एक महिला अधिकारी भी जांच टीम में शामिल थी। रेड के दौरान विधायक के परिवार के सदस्यों के साथ कुछ बच्चे भी घर पर थे।
माहिरा होम्स के सप्लायर्स से भी पूछताछ
इसके अलावा ये भी बता दे की माहिरा होम्स के नाम से कंपनी का मालिकाना हक धर्म सिंह छौक्कर का है। काफी समय से जिन लोगों ने माहिरा होम्स अफोर्डेबल फ्लैट मैं इन्वेस्ट किया था, उन्हें अभी तक फ्लैट नहीं मिले हैं। इसी के चलते लगातार वह इसका विरोध भी कर रहे हैं। इस पूरे मामले में गुरुग्राम पुलिस ने विधायक धर्म सिंह छौक्कर के बेटे के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया था। अब रेड के दौरान टीम ने माहिरा होम्स के प्रोजेक्ट में निर्माण सामग्री सप्लाई करने वाले लोगों से भी पूछताछ की है।