- नूंह,2 अगस्त : हरियाणा के मुख़्यमंत्री मनोहर लाल ने ऐलान किया कि नूंह हिंसा में नुकसान की भरपाई दंगाइयों से करवाई जाएगी। मुख़्यमंत्री ने ट्वीट करके कहा मैं किसी भी कीमत पर प्रदेश की शांति और सांप्रदायिक सौहार्द को बिगड़ने नहीं दूंगा। नूंह की घटना के हर एक अपराधी को कानून के माध्यम से उनके अंजाम तक पहुंचाया जाएगा और वहां हुए हर एक नुकसान की भरपाई दंगाइयों से ही होगी। उन्हीं से उसकी वसूली भी करवाई जाएगी।
- इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राजस्थान पुलिस मोनू मानेसर पर कार्रवाई करे। हम मदद करने के लिए तैयार हैं। राजस्थान पुलिस उसे ढूंढ रही है। वह कहां है, हमारे पास उसके बारे में कोई इनपुट नहीं है। मोनू मानेसर के वहां होने का कोई सबूत नहीं है। आउटसाइडर को चिह्नित करने में साइबर क्राइम की टीमें लगी हैं। सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग ले ली गई है। 116 लोग इसी आधार पर पकड़े हैं। यह शुरुआत हुई है।
- सीएम ने कहा कि SP विदेश जाने के लिए पहले ही छुट्टी पर गए थे। डिप्टी कमिश्नर ने दोनों ही पक्षों के साथ एक दिन पहले मीटिंग की थी लेकिन एकाएक यह घटना हुई है, जिसके खिलाफ साजिश करने का सबूत मिलेगा, कार्रवाई होगी। खुफिया विभाग के मामले पर सीएम ने कहा कि जांच के बाद ही इस पर कुछ कहा जा सकता है। चीजों की तहकीकात कर रहे हैं।