- हिसार, 04 अगस्त :हरियाणा के हिसार में ED ने व्यापारी वेदपाल तंवर और हांसी में कांग्रेस नेता स्वर्गीय सुरेंद्र मलिक, अर्बन एस्टेट में रहने वाले एडवोकेट वजीर कोहाड़ के घर पर रेड जारी है। बता दे कि इस रेड को 24 घंटे से अधिक समय हो गया है और इससे पहले भी टीम ने रात को अपनी जांच जारी रखी थी।
- तंवर नहीं आए वापस
- ED की रेड की सूचना चंडीगढ़ गए वेदपाल तंवर को मिली गई थी, लेकिन वे पूछताछ के डर से चंडीगढ़ से वापस अपने घर नहीं लौटे हालांकि उन्हें उनके घर पर इस रेड की जानकारी उनके जानकार घर के बाहर से नजर रखकर दे रहे थे।
- इसके अलावा बता दे कि भिवानी के डाडम माइनिंग के चलते गुरुवार सुबह ED की टीमों ने पुलिस के साथ दस्तक दी और रेड के दौरान किसी को बाहर नहीं जाने दिया गया। तीनों के घरों पर सुबह से ही कार्रवाई चल रही है। ये सभी भिवानी के खानक डाडम खनन कारोबार से जुड़े हैं और तीनों का इकट्ठा ही बिजनेस है। दिल्ली से आई टीमों की रेड शाम तक जारी थी।
- तंवर की पत्नी ने किया हंगामा
- इस रेड के दौरान तंवर की पत्नी घर से बाहर आई और उन्होंने कहा कि सुबह 8 बजे से पूरे परिवार को बैठाकर रखा है। उनके पति घर पर नहीं हैं। ये लोग बता भी नहीं रहे कि क्यों आए हैं। ये लोग असली हैं या नकली, हमें तो ये भी नहीं पता। करीब 5 मिनट तक हंगामा देख सुरक्षाकर्मी उन्हें घर के अंदर ले गए। इस बीच दिन में कई बार घर के अंदर से रोने की आवाजें भी सुनाई दी।