- चण्डीगढ, 4 अगस्त : हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि नूंह में पुलिस लगातार तैनात है और अब तक 102 एफआईआर दर्ज की जा चुकी है और 202 लोगों को गिरफतार किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि 80 लोगों को हिरासत में लिया गया हैं। उन्होंने कहा कि ‘‘निर्दोश को सजा न मिलें और दोषी न छूटे’’, इस सिंद्धात पर पुलिस कार्य कर रही है। इसलिए पुख्ता सबूत इक्टठे करके इस पर कार्यवाही की जानी है और एक भी दोषी को छोडा नहीं जाएगा।
- विज आज पत्रकारों के सवालों के जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को पकडा गया है उनसे कानून के अनुसार पूछताछ की जा रही हैं और जो जानकारियां मिल रही है, उस अनुसार कार्यवाही की जा रही हैं।
- मुख्य सचिव और नूंह के आसपास के जिलों के उपायुक्तों से की बातचीत- विज
- जुम्मे की नमाज के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मैंने स्वयं नूंह, फरीदाबाद, गुरूग्राम के उपायुक्तों से बातचीत की है कि वहां पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था व शांति व्यवस्था के बारे में निर्देश दिए हैं। इसके अलावा, उन्होंने शेष हरियाणा के भागों के लिए मुख्य सचिव से भी बातचीत की है कि प्रदेश में जहां-जहां भी जुम्मे की नमाज होती है वहां पर शांति की व्यवस्था होनी चाहिए। मुख्य सचिव को आदेश जारी करने के लिए यह भी निर्देश उनके द्वारा दिए गए हैं कि जहां-जहां भी जुम्मे की नमाज होनी है वहां-वहां पर पर्याप्त पुलिस व्यवस्था के साथ-साथ डयूटी मैजिस्ट्रेट लगाए जाएं ताकि कोई भी व्यक्ति कानून अपने हाथ में न लें।
- जरूरत पडने पर एसआईटी का गठन किया जा रहा है – विज
- एसआईटी गठन के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे जहां-जहां पर जरूरत पड रही है, उस अनुसार दो से तीन पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों की एसआईटी बनाकर उन्हें जांच सौंपी हैं ताकि एक-एक मामले की हर एंगल से जांच हो सके।