- नूंह,6 अगस्त : हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के बीच फिर तकरार खुलकर सामने आ गई है। नूंह दंगों को लेकर सवाल पूछने पर विज ने दोटूक कह दिया है कि इस बारे में जो भी पूछना हो, वह मुख्यमंत्री ही बताएंगे। उन्हीं के पास सारी सूचनाएं हैं। मैंने जो कुछ भी कहना था वो मै कह चुका हूं। गृहमंत्री होने के नाते प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने की जिम्मेदारी अनिल विज के महकमे के पास है लेकिन हरियाणा पुलिस का CID विंग सीधे मुख्यमंत्री मनोहर लाल को रिपोर्ट करता है तो ऐसे में विज के दोटूक जवाब से साफ है कि CID के अफसर तमाम इनपुट सीधे मुख्यमंत्री को दे रहे हैं इसलिए नूंह दंगों में इंटेलिजेंस फेल्योर की जिम्मेदारी भी मुख्यमंत्री ऑफिस की बनती है।
- बता दें कि गृहमंत्री अनिल विज पहले भी कह चुके हैं कि नूंह में 31 जुलाई को हुई हिंसा की सूचना भी उन्हें 3 घंटे बाद एक प्राइवेट व्यक्ति ने दी थी। सीआईडी से उन्हें कोई जानकारी नहीं मिली।
- इसके अलावा कांग्रेसी नेता उदित राज के उस बयान, जिसमें उन्होंने कहा था कि मणिपुर से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए हरियाणा मे ये हिंसा की गई, के बारे में पूछने पर अनिल विज ने कहा कि ये जो राजनीतिक विश्लेषक है और तथाकथित बुद्धिवादी है, वो बेमतलब के मतलब निकालने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि उन्होंने माना कि नूंह मे हिंसा हुई है और उस पर सरकार कार्रवाई कर रही है।
- इतना ही नहीं लोकसभा सांसद और AIMIM के अध्यक्ष असादुदीन ओवैसी के उस बयान पर जिसमें उन्होंने कहा था कि आतंकवादी हमारे सैनिकों को मार रहे हैं, फिर भी हम पाकिस्तान के खिलाफ क्रिकेट वर्ल्ड कप में मैच खेलते हैं, पर विज ने कहा कि ओवैसी तो नफरत फैलाने की फैक्ट्री बन गया है। कहीं भी कोई अच्छा हो रहा हो तो उनको अच्छा नहीं लगता।