- गुरुग्राम,11 अगस्त : केन्दीय राज्यमंत्री और गुरुग्राम से सांसद राव इंद्रजीत सिंह ने आज गुरुग्राम का दौरा किया। इस दौरान नूंह हिंसा में घायल हुए पुलिसकर्मियों से मेदांता हॉस्पिटल में उन्होंने मुलाकात की। वहीं उन्होंने परिजनों से भी मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना।
- बता दे कि राव इंद्रजीत सिंह ने मेदांता हॉस्पिटल में पुलिस कर्मियों से मुलाकात करने के बाद सोहना में हुई हिंसा में घायल हुए लोगों से लाखुवास गांव में पहुंचकर मुलाकात की।दरअसल नूंह में हुई हिंसा के बाद तकरीबन 10 पुलिस कर्मियों को गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जिनमें से की पुलिसकर्मियों को डिस्चार्ज किया जा चुका है लेकिन अभी भी कुछ पुलिसकर्मी यहां पर भर्ती है। जिनका इलाज किया जा रहा है ऐसे में केंद्रीय राज्य मंत्री ने आज मेदांता हॉस्पिटल पहुंचकर उनसे मुलाकात की है।
- फ़िलहाल नूह हिंसा के बाद बाद अलग-अलग राजनीतिक दल पीड़ितों से मिलने के लिए पहुंच रहे हैं। अब ऐसे में जिला प्रशासन की ओर से लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की जा रही है।