- भिवानी,17 अगस्त : आजादी के अमृत महोत्सव के समापन पर राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत जिलाभर में 9 से 15 अगस्त तक चलाए गए मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम में जिलेभर में 302 ग्राम पंचायतों में शिलाफल्कम स्थापित किए गए, जिन पर इन गांवों से संबंधित अमर शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के नाम अंकित किए गए हैं। ये शिलाफल्कम से विशेषकर युवा पीढ़ी में राष्ट्रप्रेम की भावना को और अधिक प्रबल करने का काम करेंगे। इनसे युवा पीढ़ी को देश के प्रति सर्मिपत होने की प्रेरणा मिलती रहेगी।
- उल्लेखनीय है कि आजादी के अमृत महोत्सव के समापन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में 9 से 15 अगस्त तक मेरी माटी-मेरा देश अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। एक तरफ जहां शहीदों को नमन करने के लिए तिरंगा यात्राएं निकाली गई और वहीं दूसरी और पर्यावरण संरक्षण को लेकर अमृत वाटिका स्थापित की गई, जिसमें प्रत्येक गांव में विभिन्न प्रकार की प्रजातियों के पौधे लगाए गए। अभियान के दौरान गांवों में शिलाफल्कम स्थापित किए गए, जिन पर स्वतंत्रता सेनानियों और अमर शहीदों के नाम अंकित किए गए हैं। लोगों ने पंच प्रण की शपथ भी ली।
- जिला भिवानी में भी मेरी माटी-मेरा देश अभियान पूरे जोर-शोर व जोश के साथ मनाया गया। जिला में निर्धारित कार्यक्रमों के तहत 302 ग्राम पंचायतों में शिलाफल्कम स्थापित किए गए, जिन पर इन गांवों से संबंधित शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के नाम लिखे गए हैं। इसी प्रकार से 310 ग्राम पंचायतों मेंं अमृत वाटिका के तहत पौधारोपण किया गया। जिला में अमृत वाटिका के तहत विभिन्न प्रकार के 26 हजार 199 पौधे लगाए गए हैं। अमृत वाटिका में अमरूद के 2957, जामुन के 2942, अशोका के 2828, बकान के 2362, नींबू के 2377, गुलमोहर के 850, नीम के 2235, पीपल के 3412, बरगद के 3796, सिरियस के 1050, पापड़ी के 1140, ऑवला के 250 पौधे लगाए गए। इसी प्रकार से निर्धारित कार्यक्रमों में लोगों को देश के प्रति समर्पित रहने, शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान करने, देश के विकास में अपना योगदान देने आदि पंच प्रण की शपथ भी दिलवाई गई, जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया। इस अभियान के तहत तिरंगा यात्राएं भी निकाली गई।