Sunday, September 22, 2024

दिल्ली जयपुर हाईवे कई घंटे तक रहा जाम

  • गुरुग्राम राजीव चौक से लेकर खेड़की दौला टोल तक लगा रहा जाम
  • क्या विजिलेंस विभाग भी डीजीपी के पास रहेगा

गुरुग्राम। मामूली बरसात के चलते जहां शहर के कई हिस्सों में पानी भर गया वही प्रातः 9:00 गुरुग्राम से रेवाड़ी जाने वाला दिल्ली जयपुर हाईवे जाम हो गया यह जाम कई घंटों तक लगा रहा वैसे तो गुरुग्राम जाम सिटी के नाम से पहचाना जाता है क्योंकि हर दिन गुरुग्राम में जाम की स्थिति बनी रहती है और ट्रैफिक पुलिस द्वारा दिल्ली जयपुर हाईवे पर नो एंट्री के समय आने वाले बड़े वाहनों को सड़कों पर खड़े कर चालान किए जाते हैं यह भी दिल्ली जयपुर हाईवे पर जाम का बड़ा कारण बना रहता है।
हरियाणा के डीजीपी शत्रुंजीत कपूर क्या दिला पाएंगे गुरुग्राम को जाम से निजात
हरियाणा प्रदेश का सबसे बड़ा रेवेन्यू सरकार के सरकारी खजाने में जमा करने वाला गुरुग्राम जहां जाम से जूझ रहा है वही बड़ी-बड़ी सोसाइटी में विदेशी के अलावा अन्य प्रदेशों के उद्योगपतियों का निवास गुरुग्राम में और जैसे ही हरियाणा में डीजीपी शत्रुंजीत कपूर की नियुक्ति की जानकारी मिली तो लोगों में एक आशा की किरण जगी कि अब गुरुग्राम जाम मुक्त हो जाएगा और अपराधिक गतिविधियां भी कम हो जाएंगी वैसे तो 3 दिन पहले ही हरियाणा सरकार द्वारा शत्रुंजीत कपूर को डीजीपी का कार्यभार सौंपा गया है और अब प्रदेश की जनता को थाने ,चौकी में न्याय मिलने की उम्मीद जगी है क्योंकि विजिलेंस विभाग भी उन्हीं के पास है और विजिलेंस विभाग का नाम बदलकर एंटी करप्शन ब्यूरो शत्रुंजीत कपूर द्वारा रखा गय जिसके चलते हरियाणा प्रदेश के बड़े-बड़े नेता अधिकारी भयभीत है शत्रुंजीत कपूर का नाम लेते ही रात की नींद दिन का चैन चला जाता है लेकिन पुलिस थानों में अभी भी घूसखोरी कम नहीं होने का नाम ले रही है मगर अब शत्रुंजीत कपूर के डीजीपी पद पर आने से शायद थानों में भी लोगों को न्याय मिलने की उम्मीद जगी है।
बॉक्स के लिए
क्या एंटी करप्शन ब्यूरो भी डीजीपी के पास रहेगा
हरियाणा प्रदेश में इस बात की जोरों से चर्चा है कि शत्रु जीत कपूर के डीजीपी पद संभालने के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो डीजीपी के पास ही रहेगा इस पर भी प्रदेश भर में नजर बनी हुई है। क्योंकि एंटी करप्शन ब्यूरो की ओर बड़े बड़े अधिकारी एवं आईएएस स्तर अधिकारियों पर नकेल डाली हुई है

बॉक्स के लिए
आईएएस अधिकारियों के तबादले की सूची के बाद आईपीएस अधिकारियों में भी बड़े स्तर पर तबादले की चर्चा
हरियाणा प्रदेश में शनिवार को आईएएस अधिकारियों के बड़े स्तर पर तबादले किए गए और कई जिला उपयुक्त को इधर-उधर किया गया वहीं अब इस सूची के बाद आईपीएस अधिकारियों की भी तबादले की सूची तैयार की जा रही है जिसमें एसीपी , डीपी के अलावा आईजी के अलावा पुलिस कमिश्नरों के तबादले भी शामिल बताए जा रहे हैं ।

Latest Videos

आपकी राय

[poll id="2"]

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights