लद्दाख में भारतीय सेना के साथ भीषण हादसा हुआ है. यहां सेना का एक वाहन खाई में गिर गया. इस हादसे में 9 जवानों की जान चली गई है, जबकि एक जवान के घायल होने की खबर है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. हादसे के तुरंत बाद ही सेना ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया था. लेकिन अफ़सोस कि हादसा इतना बड़ा रहा कि जवानों की जान नहीं बचाई जा सकी.
छह बजे के आसपास हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि शनिवार शाम छह बजे के आसपास जब सेना का काफिला मूवमेंट पर था तो काफिल के हिस्से में शामिल ये वाहन क्यारी इलाके के नजदीक अचानक स्लिप होकर पहाड़ी खाई में जा गिरा। इस वाहन में कुल दस जवान सवार थे। जिनमें से 9 जवानों ने अपनी जान गवां दी। जबकि एक जवान घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया जाता है कि, सेना का वाहन कारू से जवानों को लेकर क्यारी की तरफ आगे बढ़ रहा था लेकिन क्यारी से करीब सात किलो मीटर पहले ही खाई में गिरकर हादसे का शिकार हो गया. फिलहाल, जवानों की यह शहादत बेहद दुखद है। उनकी जिंदगी की यह क्षति देश के लिए बड़ी क्षति है। देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हादसे पर गहरा दुःख जताया है। रक्षा मंत्री ने कहा कि जवानों ने जो सेवा देश को दी उसे कभी भुलाया नहीं जा सकेगा।