Sunday, September 22, 2024

10वीं एवं 12वीं कक्षा में 70 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले छात्रों को भव्य समारोह में किया सम्मानित

गुरुग्राम। समाज उत्थान न्यास संस्था ने गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 10वीं एवं 12वीं कक्षा में 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र एवं छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए नारायणी वाटिका फरुखनगर में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि राव नरबीर सिंह, पूर्व मंत्री, हरियाणा सरकार, सत्यप्रकाश जरावता विधायक पटौदी, निवर्तमान मेयर मधु अशोक आजाद और डॉ. डीपी गोयल संस्थापक कैनविन फाउंडेशन, डॉ. पवन सैनी प्रदेश महामंत्री बीजेपी हरियाणा, डॉ. आरके गर्ग एवं कार्यक्रम की अध्य्क्षता कर रहे बीरबल सैनी द्वारा महात्मा ज्योतिबा फुले ओर सावित्री बाई फुले जी को पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि सुरेंद्र सैनी प्रसिद्ध उद्योगपति गुरुग्राम, चेयरमैन ब्रह्म यादव, नरेश सैनी उपाध्यक्ष शिक्षा समिति सोहना तथा विशिष्ट अतिथि नरेंदर दत्त सैनी, पवन सैनी, चन्दर प्रकाश सैनी, गुंजन महेता डॉ सुरेश, फुल सिंह, और मनीष सैदपुर रहें। इनके अतिरिक्त बतौर अतिथि रोहित सैनी, प्रधान तेजिंदर सैनी, प्रधान ओपी सैनी सहोना, एडवोकेट जितेंद्र एवं सतीश वजीराबाद, रहे। कार्यक्रम में संस्था के कॉउंसलर सीए संदीप, अधिवक्ता मुकेश, राजेश सैनी, राकेश सैनी, प्रोफसर सुशील एवं सीएस सुकेश ने भी उपस्थित रह कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
पूर्व मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि संस्था कोई भी है, उसकी समाज के प्रति सकारात्मक सोच रहनी चाहिए। शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में अनेक संस्थाएं काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों को जीवन में सफल बनाने के लिए सर्व गुण संपन्न होना जरूरी है। बीजेपी के महामंत्री पवन सैनी ने कहा कि प्रदश्ेा में हर वर्ग का जीवन स्तर ऊपर उठाने के लिए प्रदेश सरकार बेहतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से समय-समय पर जनहित की योजनाएं चलाई जाती हैं।
विधायक सत्यप्रकाश जरावता, शिक्षा समिति सोहना के उपाध्यक्ष नरेश सैनी, बीरबल सैनी ने कहा कि समाज उत्थान न्यास संस्था जिस तरह से सेवा के कार्य कर रही है, वह सभी के लिए प्रेरणा स्रोत है। ऐसी संस्थाओं से शिक्षा लेने की जरूरी है। निवर्तमान महापौर मधु आजाद ने कहा कि समाज उत्थान न्यास संस्था का यह अच्छा प्रयास है। इससे बच्चों में प्रतियोगिता की भावना बढ़ेगी। उन्होंने सभी बच्चों से कहा कि वे अच्छी शिक्षा लेकर समाज में परिवार का नाम रोशन करें। डा. डीपी गोयल ने कहा कि संस्थाओं को समाजहित में काम करना चाहिए। कैनविन फाउंडेशन जहां स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम कर रही है, वहीं शिक्षा के क्षेत्र में समाज उत्थान न्यास का काम सराहनीय है। उन्होंने कहा कि हम सभी को समाजसेवा में किसी न किसी रूप में जुडऩा चाहिए।
प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम में 10 वीं एवं 12 वीं कक्षा के 378 छात्र एवं छात्राओं को अतिथियों द्वारा मोमेंटो, सर्टिफिकेट और डायरी देकर सम्मानित किया गया। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य के लिए उनको शुभकामनाएं दी। फरुखनगर की इकलौती बेटी डिम्पी शर्मा का चयन इसरो में होने पर उसे भी मधु अशोक आजाद, रेखा सैनी, नीलम सैनी द्वारा सम्मानित किया गया। अतिथियों और बच्चों के अभिभावकों द्वारा इस कार्यक्रम की सराहना की गई। अनुरोध किया गया कि इस प्रकार के आयोजन समाज में होते रहने चाहिए, जिससे बच्चों का मनोबल बढ़े। वे और अधिक मेहनत और लगन के साथ शिक्षा के क्षेत्र में उन्नति करें। उनमें समाज हित के कार्यों के प्रति चेतना आये। संस्था के चेयरमैन नरेश, बुधराम, मुख्य सलाहकार सूबे सिंह, हितेश सैनी, गगनदीप सैनी, कुलवंत झाड़सा, विकास, जय प्रकाश और गौतम ने सभी अतिथियों, बच्चों, बच्चों के अभिभावकों और सभी सहयोगियों व सहयोगी टीम फरूखनगर, कारोला, जाटोला, हेलीमंडी, मौजाबाद, जैतपुर, पटौदी, सैनीखेड़ा, नरहेड़ा, बस्तपुर, नानुकला, भोडाकला, सोहना, बादशाहपुर, सुल्तानपुर, झाड़सा, सैनी खेड़ा, सापका, गुडगांव गांव, हयातपुर, गढ़ी हरसरु, अशोक विहार का सहृदय धन्यवाद किया। आश्वासन दिया कि उनकी संस्था समाज उत्थान न्यास भविष्य में भी बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए इस प्रकार के आयोजन करती रहेगी।

Latest Videos

आपकी राय

[poll id="2"]

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights