अध्यक्ष के के गांधी ने दिया सहयोग का आश्वासन
गुरुग्राम। गुरुग्राम सेक्टर 37 औद्योगिक एसोसिएशन के अध्यक्ष के के गांधी अपनी टीम के पदाधिकारी के साथ गुरुग्राम के नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा से मुलाकात की और आपस में एक दूसरे को सहयोग करने का आश्वासन दिया।
के के गांधी ने मुलाकात के बाद पुलिस कमिश्नर मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा की ओर से गुरुग्राम के औद्योगिक क्षेत्र को सुरक्षा प्रदान करने में सहयोग का आश्वासन दिया है उन्होंने कहा गुरुग्राम औद्योगिक क्षेत्र सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षित है और नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर की ओर से सभी को आश्वासन के साथ-साथ कहा गया की पुलिस का सहयोग करें पुलिस और जनता के बीच की दूरी कम करने के लिए विभिन्न संगठन पुलिस अधिकारी आपसे में हाथ मिलाकर आगे बढ़े।
गांधी ने कहा फरीदाबाद में रहते हुए पुलिस कमिश्नर के पद पर विकास अरोड़ा ने अपराधियों के छक्के छुड़ा दिए थे और उनके गुरुग्राम में आने से अपराधियों में एक बेह का माहौल बना हुआ है चलते चलते उद्योगपति अपने आप को गुरुग्राम में सुरक्षित महसूस करने लगे हैं गांधी की टीम के साथ पंकज नागपाल, जगतपाल सिंह,अमित गर्ग, नगर बंसल उपस्थित थे।
औद्योगिक एसोसिएशन की टीम की ओर से गुलदस्ता देकर पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा का स्वागत किया गया और उन्हें पूरा सहयोग का आश्वासन दिया।
पंकज नागपाल ने कहा उद्योगपतियों की सुरक्षा के लिए पुलिस और उद्योगपतियों के बीच तालमेल जरूरी होना चाहिए जिससे गुरुग्राम का उद्योग आगे बढ़ सके और गुरुग्राम का विकास होता रहे उन्होंने कहा गुरुग्राम की जनता को नए पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा से काफी आशाएं हैं क्योंकि सुरक्षा व्यवस्था पुलिस प्रशासन के पास है और पुलिस और उद्योगपति मिलकर गुरुग्राम के विकास में अहम भूमिका निभाएंगे ।
पुलिस और जनता के बीच तालमेल ज़रूरी
अमित गर्ग ने कहा पुलिस और जनता के बीच तालमेल जरूरी होना चाहिए जिससे पुलिस जनता के सहयोग से है सामाजिक तत्वों तक पहुंच सके पुलिस के थाना प्रभारी को औद्योगिक संगठनों और श्रमिकों के बीच भी तालमेल करने की जरूरत है।