विधानसभा में उठी कार्यवाही की मांग
गृहमंत्री ने कहा कोई भी हो बक्सा नहीं जाएगा
नूंह मेवात। सत्ताधारी पार्टी के नेता लगातार फिरोजपुर झिरका से कांग्रेसी विधायक मामन खान को दंगों का मास्टरमाइंड बता रहे हैं हरियाणा विधानसभा में मामन खान की गिरफ्तारी को लेकर जमकर हंगामा हुआ वही हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विजय ने कहा कोई भी हो बक्सा नहीं जाएगा लेकिन मेवात में दंगों में शामिल कांग्रेस नेता है जांच के बाद साफ हो जाएगा।
वही पटौदी के भाजपा विधायक सत्य प्रकाश जरावता ने कहा अगर कांग्रेस पार्टी के विधायक मांमन खान हरियाणा विधानसभा में गौ रक्षक मोनू मानेसर को लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग नहीं करते और चेतावनी नहीं देते तो मेवात के मुस्लिम समुदाय के लोग आपस में भाईचारा नहीं बिगड़ते मेवात में सब करा धारा कांग्रेस पार्टी का है जिससे मेवात का भाईचारा बिगड़ा है।
हरियाणा पुलिस लगातार कर रही है छापामारी
वैसे तो मेवात की पुलिस द्वारा कांग्रेस पार्टी के विधायक को नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुलाया है और जो दोषी है उनका लगातार गिरफ्तार करने के लिए छापामारी की जा रही है और जो दोषी है तकरीबन वह मेवात को छोड़कर इधर-उधर गायब हो गए हैं लेकिन पुलिस लगातार नजर बनाए हुए।
जिन्होंने दंगा भड़काया वह विधानसभा के सदस्य हैं लेकिन फिर भी कार्यवाही होगी, मुख्यमंत्री
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कड़े शब्दों में कहा मेवात में दंगा कराने वाले और कोई नहीं हमारे विधानसभा के सदस्य है और हरियाणा पुलिस जांच कर रही है जैसे ही जांच में जानकारी मिलेगी तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी उन्होंने कहा मेवात को शांति बनाने का हरियाणा सरकार का हमेशा उद्देश्य रहा है लेकिन वहां के ही कुछ सत्ता के लालच में मेवात की भोली भाली जनता को अपना हथियार बना रहे हैं और दंगा करवाते हैं मगर ऐसा नहीं होने दिया जाएगा जिसने भी ऐसा किया है उसको भुगतना पड़ेगा।
मुख्यमंत्री से पूछे गए एक सवाल में कहा कोई भी मास्टरमाइंड हो चाहे विधायक हो या सरपंच हो जांच से कोई नहीं बच पाएगा अगर मास्टरमाइंड विधायक होगा तो उसे पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।