भोपल 7 sep , विधानसभा का चुनाव सिर पर है. जैसे जैसे समय नजदीक आ रहा है, वैसे वैसे सियासी हलचल बढ़ती नजर आ रही है. दोनो प्रमुख दलों की तैयारियां साफ नजर आ रही हैं. दोनो ही प्रमुख दल अब जोरो शोरो से तैयारी में जुटे हैं. बीजेपी और कांग्रेस दोनो का ही प्रदेश में दबदबा देखने को मिल रहा है. ऐसे मौके पर कई नेताओं को इधर से उधर होते देखा जा रहा है. सियासी हलचल में नेता आयराम और जयराम जैसे पार्टियां बदल रहे हैं. अब ही हाल ही में खबर आई है कि भाजपा के कई नेता चुनाव के इतने नजदीक आने के बाद भी अपनी पार्टी बदल रहे हैं. कई नेताओं की कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा हो रही हैं.
- इस साल ऐसा रहेगी सियासी हलचल
एमपी में विधानसभा चुनाव की तैयारी काफी जोरो शोरो पर है. ऐसे में कांग्रेस की तैयारियां भी काफी तेजी से चल रही है. कांग्रेस कार्यालय में आज से अहम बैठक की शुरुआत होने जा रही है. प्रदेश के कांग्रेस प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला, और स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष भंवर जितेंद्र सिंह की शनिवार को बैठक रखी गई है. ये दोनो ही नेता एमपी में कांग्रेस के उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा करेंगे. साथ ही सभी सीटों के लिए अपना अपना फीडबैक देंगे.
- कई अन्य नेता भी होंगे कांग्रेस में शामिल
रणदीप सिंह सुरजेवाला और भंवर जितेंद्र सिंह के समक्ष बीजेपी के कई पूर्व विधायक व अन्य नेता कांग्रेस में शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता भंवर सिंह शेखावत, कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी सहित अन्य दिग्गज नेता शनिवार को कांग्रेस जॉइन करने जा रहे हैं. रघुवंशी ने गुरुवार को भाजपा से इस्तीफा देते हुए आरोप लगाया था कि ग्वालियर-चंबल में भाजपा कार्यकर्ताओं की लगातार उपेक्षा हो रही है. इसे लेकर पार्टी फोरम पर बात उठाई, लेकिन सकारात्मक परिणाम सामने नहीं आए. भाजपा के कद्दावर नेता भंवर सिंह शेखावत दो बार विधायक रह चुके हैं.
एमपी के विधानसभा चुनाव अब नजदीक है जिसको लेकर कांग्रेस बीजेपी दोनो ही पार्टियों में हलचल होना शुरू हो चुकी है, इसी क्रम में विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस पार्टी की अहम बैठकें आज से प्रारंभ हो रहीं हैं। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला, स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष भंवर जितेन्द्र सिंह की शनिवार को बैठक होगी। ये दोनों नेता एमपी में कांग्रेस के उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा करेंगे और सभी सीटों के लिए लिए फीडबैक लेंगे।
रणदीप सिंह सुरजेवाला और भंवर जितेंद्र सिंह के समक्ष बीजेपी के कई पूर्व विधायक व अन्य नेता कांग्रेस में शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता भंवर सिंह शेखावत, कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी सहित अन्य दिग्गज नेता शनिवार को कांग्रेस जॉइन करने जा रहे हैं। रघुवंशी ने गुरुवार को भाजपा से इस्तीफा देते हुए आरोप लगाया था कि ग्वालियर-चंबल में भाजपा कार्यकर्ताओं की लगातार उपेक्षा हो रही है। इसे लेकर पार्टी फोरम पर बात उठाई, लेकिन सकारात्मक परिणाम सामने नहीं आए। बता दे की बीते कुछ दिनो में कई नेता कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर चुके है। जिससे पार्टी में मजबूती देखने को मिल रही है।