श्रीकृष्ण-राधा की झांकियों ने मोहा मन
सिरसा,7सितंबर। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर संगम स्कूल, भरोखां में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्कूल के छात्रों ने सबसे पहले भगवान श्रीकृष्ण की आराधना की और उनकी बाल लीलाओं की झलकियां देखी एवं मनोरंजन किया। राधा-कृष्ण के भजनों से पूरा वातावरण मंत्र-मुग्ध हो रहा था। श्री कृष्ण और राधा की वेशभूषा पहने अनेक बच्चों को देख कर लग रहा था कि मानो स्वयं राधा और श्री कृष्ण गांव भरोखां की इस पवित्र धरा पर उतर आए हों। समारोह के दौरानए छात्रों ने अपने प्रिय श्री कृष्ण भगवान के रूप में विभिन्न अवतार में प्रस्तुतियां की और भगवान की प्रेम और भक्ति का संदेश भी दिया तथा एक साथ जन्माष्टमी का आनंद लिया। नन्हें-मुन्ने बच्चों द्वारा राधा-कृष्ण की रंग बिरंगी पोशाकें पहनकर श्री कृष्ण के विभिन्न भजनों छोटी-छोटी गैया, छोटे छोटे ग्वाल, श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम, मईया यशोदा, जो है अलबेला मद नैनो वाला, भजनों पर खूब नृत्य कर समां बांध दिया। इस अद्भुत महोत्सव के माध्यम से, संगम स्कूल भरोखां के नन्हें-मुन्हें बच्चों ने श्रीकृष्ण और राधा के गणवेश में जनसाधारण को भारतीय संस्कृति और परंपराओं के महत्व के साथ जुडऩे का अवसर प्रदान किया और जन्माष्टमी के पावन मौके को यादगार बनाया।
इस अवसर पर संगम एज्यूकेशन सोसायटी के समस्त सदस्य गण एवं स्कूल का समस्त स्टॉफ सदस्य उपस्थित थे। स्कूल के मुख्याध्यापक छगन सेठी ने बताया कि विद्यालय समय-समय पर हर तरह के कार्यक्रम आयोजित करता है, जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। अंत में मुख्याध्यापक ने सभी बच्चों की प्रस्तुतियों की प्रशंसा की और सभी को जन्माष्टमी की बधाई दी। राधा-कृष्ण बने सभी बच्चों को खीर, दही, मक्खन, मिसरी, किशमिश का भोग लगवाया और फलाहार करवा कर उनका आशीर्वाद लिया।