गुरुग्राम: 02 मार्च 2023
▪️पुलिस थाना साईबर अपराध पश्चिम, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने एसीपी साईबर श्री प्रियांशु दीवान की देखरेख में व प्रबंधक थाना निरीक्षक अमित कुमार के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए उद्योग विहार फेज-5, गुरुग्राम में फर्जी/अवैध रूप से चल रहे एक कॉल सैंटर का भंडाफोड़ करते हुए 03 महिलाओं सहित कुल 14 आरोपियों को काबू किया. उपरोक्त अभियोग में 11 आरोपियों को दिनांक 01.03.2023 को तथा 03 महिलाओं को 02.03.2023 को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों के खिलाफ दिनांक 28.02.2023 को धारा 419, 420, 66D IT Act थाना साईबर पश्चिम, गुरुग्राम में नियमानुसार अभियोग अंकित किया गया था. आरोपियों की पहचान हरपाल सिंह सलूजा, दीपक कुमार तिवारी, संजय रतूड़ी, उपदेश कुमार, रोहित चागिल, मोहित अहलावत, प्रवीण ठाकुर, निखिल जोशी, अमरदीप अटवाल, सुनील दत्त ध्यानी, अरविंद कुमार, मनीषा, योगिता तथा प्रीति के रूप में हुई.
▪️पुलिस थाना साईबर अपराध पश्चिम, गुरुग्राम की पुलिस टीम को एक शिकायत शेयर बाजार में निवेश के नाम पर 51 हजार रुपए ठग लेने के सम्बन्ध में प्राप्त हुई थी. शिकायतकर्ता/पीडित ने शिकायत में बतलाया था कि उसे शेयर बाजार में इन्वेस्ट करने उपरांत प्रतिदिन ₹2000 का लाभ का प्रलोभन दिया गया और उनके कहने अनुसार शेयर मार्केट में रुपए निवेश कर दिए. इस शिकायत पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त कार्यवाही करते हुए उपरोक्त आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
▪️पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जा से 04 लैपटॉप व 06 मोबाईल फोन बरामद किए गए है. आगामी कार्यवाही के लिए आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा. अभियोग अनुसंधानाधीन है.