मध्य प्रदेश / जैसे जैसे मध्यप्रदेश चुनाव नजदीक आ रहे है, चुनाव की तैय्यारिया ज़ोरो पर है, वही पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं के बीच कई बैठकें हो रही है, इसी क्रम में, कांग्रेस अन्य राज्यों के सांसद-विधायक और वरिष्ठ नेताओं को विधानसभा क्षेत्रों में भेजेगी। ये वहां पार्टी की चुनावी तैयारियों का आकलन करेंगे और अपनी रिपोर्ट संगठन को देंगे। लोकसभावार नियुक्त किए गए इन पर्यवेक्षकों की पहली बैठक मंगलवार को भोपाल में होगी। बैठक में राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल, प्रदेश प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ सहित वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे। प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारियों ने बताया कि पार्टी ने पहली बार लोकसभा क्षेत्रवार पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं। ये विधानसभा क्षेत्रों में जाकर चुनाव की तैयारियों का आकलन करेंगे। इसमें पार्टी के सभी सहयोगी संगठनों की भूमिका, आपसी समन्वय और चुनाव अभियान को लेकर वरिष्ठ नेताओं से चर्चा करेंगे। लोकसभा चुनाव की दृष्टि से भी संभावित दावेदारों को लेकर भी अन्य जानकारी जुटाकर संगठन को देंगे। इनकी पहली बैठक मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में होगी।
दिल्ली में होगी स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक
मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए स्क्रीनिंग कमेटी गठित की गई है जिसके एक बैठक मंगलवार को दिल्ली में होगी। इसमें स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, सदस्य अजय कुमार लल्लू, सप्तागिरी उल्का और प्रदेश प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने चार दिन तक दावेदारों को लेकर फीडबैक लिया। अब इस पर स्क्रीनिंग कमेटी में विचार किया जाएगा। सूत्रों के हवाले से पार्टी जिन 66 सीटों पर लंबे समय से चुनाव हार रही है और जिन वर्तमान विधायकों को चुनाव लड़ाया जाना है। उन्हें शामिल करते हुए प्रत्याशियों की पहली सूची घोषित की जा सकती है।
गिरिजाशंकर शर्मा लेंगे कांग्रेस की सदस्यता
बीते कुछ महीनों में कई नेता कांग्रेस के पाले में आ चुके है तो वहीं अब भाजपा के पूर्व विधायक गिरिजाशंकर शर्मा कांग्रेस की सदस्यता लेंगे। उनकी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ के साथ बैठक हो चुकी है। पार्टी पदाधिकारियों का कहना है कि शर्मा सहित कुछ अन्य भाजपा नेताओं को मंगलवार को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई जा सकती है।