नागौर, अमरपुरा गांव के सुबह करीब 8:40 बजे लाडनूं रोड पर निजी बस व ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिससे चार यात्रियों की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक घायल हो गए, सभी घायलों को नागौर के पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय चिकित्सालय लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद पांच गंभीर घायलों को जोधपुर रेफर कर दिया। शेष का अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने मृतकों के शव मोर्चरी में रखवाकर परिजनों को सूचना दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 58 पर सरहद अमरपुरा देव पेट्रोल पंप के सामने एक ट्रक व बस के बीच भिङंत हो गई है, जिसमें चार जनों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान खेराट निवासी मांगीलाल (40) पुत्र मदनलाल वाल्मीकि, डेह निवासी रमजान (22) पुत्र उमरदीन रंगरेज, मोहम्मद हुसैन (41) पुत्र मोहम्मद साबिर एवं सहदेव (41) पुत्र गेनाराम जाति लोहार के रूप में हुई। दुर्घटना में घायल 18 जनों को अस्पताल पहुंचाया, जिनमें से 4 को हाई सेंटर जोधपुर रेफर किया गया।
दुर्घटना की सूचना मिलने पर जिला कलक्टर डाॅ अमित यादव अस्पताल पहुंचे तथा घायलों के बारे में जानकारी लेकर चिकित्सकों को दिशा निर्देश दिए।