मध्य प्रदेश / मध्य प्रदेश के भिंड में हाल ही में हुए जन आशीर्वाद यात्रा में पहुंचने के लिए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को भरी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वीडी शर्मा को तो अंदर आने के लिए 5 फिट ऊंचे बारीगेड को लांघना पड़ा. वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया तो भीड़ में ही फैंस गए. कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें भीड़ से निकाला गया. मंच पर खड़े नेताओं को हाथ पकड़ कर उन्हे मंच पर घिंचना पड़ा.
रात के करीब 12:30 बजे जन आशीर्वाद यात्रा अपने योजना स्थल खंडा रोड पहुंची. वहां पर मंच के आस पास में बैरीगेडिंग लगाई गई थी. अतिथियों को भीड़ की वजह से आने में काफी कठिनाई हुई. जिसके बाद उन्हें गाड़ियों से उतर कर पैदल ही योजना स्थल तक पहुंचना पड़ा. रास्ते में काफी भीड़ की वजह से दोनो अतिथि फस गए और उन्हें मंच तक आने में पुलिस की मदद लेनी पड़ी और इस प्रकार वो मंच तक पहुंचे.
मंच से दिए बड़े बड़े बयान
दोनो नेताओं ने मंच पर जा कर भाषण दिया. सिंधिया ने मंच से लोगों की सराहना की. उन्होंने कहा ” रात के 12 बजे गए हैं, फिर भी इस बरसात के मौसम में भी आप सबका जज्बा देख खुशी हुई. इसी प्रकार हमसब मिल कर ग्वालियर – चंबल से कांग्रेस को निकाल फेकेंगे. और इस बार भाजपा का बटन दबा कर ऐतिहासिक जीत लायेंगे.
भाजपा नेता थे मौजूद
इस यात्रा के दौरान प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी मुकेश, सहकारिता मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया, भिंड विधायक संजीव सिंह कुशवाहा, पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाहा, महिला आयोग के पूर्व अध्यक्ष कृष्ण कांत तोमर, और जिलाकोषाध्यक्ष मनोज शास्त्री लहर मौजूद थे.