G20 मे आये मोदी के सबसे खास मेहमान और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन की सुरक्षा मे बहुत बड़ी गड़बड़ी हो गई । आप को बता दे की उनके काफिले मे सामील यक कार जो हमेशा उनके काफिले की साथ चल रही थी । उस काफिले के कार के ड्राइवर को सवारी बैटाते हुए पकड़ा गया । जैसे ही वो सवारी लेकर अपने जगह पर पहुचा तो वहा पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने उसको पकड़ लिया । लकींन पूछताछ के बाद कार ड्राइवर को छोड़ दिया गया । लेकिन इस घटना ने बाद बाइडेंन के काफिले से उसको अलग कर दिया गया ।
आईये जानते है पूरा मामला
काफिले मे सामील एक कर ने जब 10 सितंबर को शुभह जब पैसेंजर को छोड़ने ताज होटल पहुचा तो देखा गया की ये कर बाइडेंन की काफिले की है । तुरंत इस बात की सूचना सुरक्षाकर्मियों ने पुलिस को दे दी फिर उसके बाद पुलिस ने ड्राइवर को पकड़ लिया और पुलिस ने जब पूछताछ की तो ड्राइवर ने बताया की जो बाइडेंन ITC मौर्य मे रुके हुए थे । वहा पर मुजकों गाड़ी ले कर 9.30 पर पहुचना था । तो मेरे पास वहा जाने के लिए अभी बहुत समए था । इसलिए मैंने अपने रेगुलर कसटमर को छोड़ने के लिए लोधी स्टेट से लेकर ताज होटल तक चला गया था । और मुज को इस का पोटोकाल का नहीं मालूम था नहीं तो मै ये गलती नहीं करता ।
आप को बता दे की भारत ने जो बाइडेन के काफिले के लिए बहुत सारी गड़िया दी हुई थी और मीडिया रिपोर्ट के दौरान जो बाइडेन अपनी कर के अलावा भी बहुत सारी वो ले कर भारत आये हुए थे और उसके बाद भी जो बाइडेन के काफिले के लिए भारत ने भी गड़िया दी थी ।