मध्यप्रदेश / आने वाले कुछ महीनों मे मध्यप्रदेश मे भी चुनाव होना है । सूत्रों के मुताबिक काँग्रेस और भाजपा के बीच इस बार कड़ी टक्कर है । और आप को बता दे की दोनों पार्टी चुनावी मैदान मे उतारने के साथ जनता को लुभाना चालू कर दिया है और साथ मे कई बड़े वादे मे करने लगे है । और आप को बता दे की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पूरा ध्यान मध्यप्रदेश पर ही है । आप को बता दे की मप्र के साथ साथ और 5 राज्यों मे भी इस साल ही विधानसभा चुनाव होना है । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मध्यप्रदेश पर इतना ध्यान दे रहे है की आने वाले 15 दिनों मे मध्यप्रदेश का दौरा करने वाले है ।
2024 मे फिर से वापसी की तैयारी
आप को बता दे की कई राज्यों मे BJP की सरकार नहीं बनाने पर पार्टी नाराज है इस वजह से ही अब आने वाले मध्यप्रदेश के चुनाव पर मोदी का पूरा ध्यान है । इसलिए अब हर महीने मप्र मे रैलिया कर के जनता को अपनी और खिच रहे है ।
14 और 25 सितंबर को रहेंगे दौरे पर
आप को बता दे की मोदी 14 सितंबर को बिना के रिफायनरी मे पेट्रोकमिकल परियोजना को चालू करेंगे । और उसके 10 दिन बाद ही प्रधानमंत्री राजधानी भोपल आएंगे और कार्यकर्ता के महाकुम्भ को संबोधित करेंगे । इस दिन ही हो रहे BJP जन आशीर्वाद यात्राओ का समापन भी करेंगे । इस दिन अनुमान लगाया जा रहा है की 10 लाख तक कार्यकर्ता या रहे है ।
अभी तक शाह ने संभाल रही है चुनावी रणनीति
मध्यप्रदेश मे होने वाले चुनाव की पूरी रणनीति अभी तक केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह पूरी तरह संभाल रखी है । और देश के प्रधानमंत्री मोदी ने मध्यप्रदेश को प्रातमिकता मे रखा हुआ है । देखा जाए तो मोदी पिछले कुछ महीनों से लगातार मध्यप्रदेश का दौरा कर रहे है । वही BJP कर्नाटक मे मिली हर के बाद अब मध्यप्रदेश को खोना नहीं चाहते है । इसलिए BJP के जीतने भी नेता है सब लोग किसी या किसी बहाने मध्यप्रदेश मे लगातार कोई न कोई कार्यक्रम कर ही रहे है ताकि जनता का पूरा ध्यान BJP पर बना रहे । आप को बता दे कि 2024 मे लोकसभा का भी चिनाव होना है । इसलिए BJP मध्यप्रदेश की चिनाव को सेमी फाइनल मान रही है । BJP इसलिए इतना मेहनत कर रही है अगर मध्यप्रदेश मे चुनाव हार गए तो लोकसभा मे भी बहुत नुकसान हो जाएगा ।
काँग्रेस ने भी चुनाव के लिए कर रही है मेहनत
मध्यप्रदेश मे जैसे जैसे चुनाव पास या रहा है दोनों पार्टी के नेता पूरा ध्यान मध्यप्रदेश पर ही देने लगे है और जीतने भी बड़े नेता है उनका आना जाना लगा हुआ है । अभी पिछले महीने अगस्त मे राहुल गांधी का भी दौरा शाडोल के लिए था लकीं किसी वजह से कार्यक्रम को रद कर दिया गया । बीते महीने 12 जून को प्रियंका गांधी भी जबलपुर का दौरा कर चुकी है और उसके साथ ही 21 जुलाई को ग्वालियर प्रियंका गांधी जनसभा को संभोदित भी किया था । और आप को बता दे की काँग्रेस के जाने माने नेता और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी सागर आए हुए थे । आप को पिछले चुनाव की याद दिला दे तो काँग्रेस ने कुल 114 सीट जीता था और वही भाजपा ने कुल 109 ही सीट निकाल पाई थी । इसलिए इस बार दोनों पार्टी चिनाव जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक रही है ।