छतरपुर / मध्य प्रदेश की पूर्व सीएम रह चुकी उमा भारती छतरपुर के बड़ामलहरा पहुंची बड़ामलहरा में चल रहे तीन दिवसीय हनुमान कथा में शामिल भी हुई। उमा भारती भरे मंच पर धीरेंद्र शास्त्री की जमकर खूब तारीफ भी की आपको बता दे कि उमा भारती तारीफ करते हुए यह कहा कि बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर में सदूता और वीरता का मिश्रण है । और छतरपुर के बड़ामलहरा में चल रहे तीन दिन के हनुमान कथा का आयोजन किया जा रहा है । उमा भारती हनुमान कथा के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वहां पर पहुंची थी । और इस कार्यक्रम का आयोजन वहां के क्षेत्रीय विधायक प्रद्युमन सिंह लोधी करवा रहे हैं ।
पूर्व सीएम ने धीरेंद्र शास्त्री की जमकर तारीफ
आपको बता दे की छतरपुर के बड़ामलहरा में तीन दिन का हनुमान कथा आयोजित किया जा रहा है । जिसमें बीजेपी की ब्रांड नेता कहे जाने वाली और मध्य प्रदेश की पूर्व सीएम रह चुकी उमा भारती भी पहुंची और जब मंच पर पहुंचकर पंडित धीरेंद्र शास्त्री की जमकर तारीफ करने लगी । उमा भारती ने धीरेंद्र शास्त्री को पूरे देश का सबसे महान संत भी बताया है और उन्होंने यह भी कहा कि धीरेंद्र शास्त्री अमीरों और गरीबों को सामान्य रूप से एक जैसा ही मुलाकात करते हैं और यही रामराज का गुण है ।
क्या चुनाव के चलते हो रही है कथा
आपको बता दे की साल के आखिरी आखिरी में मध्य प्रदेश में विधानसभा के चुनाव होने हैं और देखा जाए तो चुनावी साल में ही नेताओं द्वारा कई सारे भागवत कथाओं का आयोजन किया जा रहा है । ऐसे में ही छतरपुर में चल रही धीरेंद्र शास्त्री की कथा को अब चुनावी मोड़ से भी देखा जा रहा है। आपको बता दे की मध्य प्रदेश में कई जगहों पर धीरेंद्र शास्त्री की कथा आयोजित हो चुकी है और कई जगह अभी होना भी बाकी है । और इसके पहले छिंदवाड़ा में मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी धीरेंद्र शास्त्री का कथा आयोजित करवाया था ।