Sunday, September 22, 2024

दिल्ली पुलिस के लिए एक बड़ी खुशखबरी , दिल्ली पुलिस को दो दिन तक मिलेगा अवकाश

दिल्ली / दिल्ली पुलिस के लिए एक बहुत ही बड़ी खबर सामने आई है आपको बता दे की G20 खत्म होने के बाद सुरक्षा में लगे दिल्ली पुलिस के पुलिस कर्मियों को अपनी थकान उतारने के लिए दो दिन की छुट्टी दी जा रही है । सभी डीपी को अगले 10 दिन तक एक के बाद एक करके 48 घंटे की छुट्टी देने का निर्देश दिया गया है । ताकि जितने भी जवान सुरक्षा में लगे थे वह तरोताजा हो सके ।

दिल्ली के पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने दिल्ली पुलिस कर्मियों को दिए गए संदेश में यह कहा है । कि मुझे आपकी योग्यता ईमानदारी योजना बनाने और सावधानीपूर्वक काम करने की क्षमता के लिए आप सभी को प्रशासन प्रशंसा और सराहना व्यक्त करने के लिए सही शब्द खोजने में बहुत ही ज्यादा कठिनाई हो रही है । और यह भी कहा कि जटिल और बहुआयामी होने के बावजूद भी G20 व्यवस्था इतनी आसान और ईमानदारी में लग रही है । आप सभी को मेरी ओर से बहुत-बहुत धन्यवाद मैं आपसे अनुरोध करूंगा कि आप इसे अपनी टीम के प्रत्येक टीम तक पहुंचाएं ।

आपको बता दे की G20 का 18 सबमिट बहुत ही बड़ा और ऐतिहासिक रहा भारत में संयुक्त घोषणा पत्र पर दुनिया के सबसे बड़े दिग्गजों के बीच या सिर्फ समिति पर ही बनवा गई थी । और आपको बता दे की पुराने दोस्त रूस से दोस्ती भी निभाई और यूक्रेन युद्ध में रूस के नाम का जिक्र तक नहीं होने दिया गया था । इसे भारत के लिए बहुत ही बड़ी कूटनीतिक जीत भी माना जा रहा है ।

आपको बता दे कि इसी बहाने भारत ने G20 के बहाने ही अपनी ताकत पुरी दुनिया को दिखा दिया है . और देशभर में 10 महीना के अंदर 58 शहरों में एक के बाद एक करके 200 से ज्यादा मीटिंग की गई और पूरी दुनिया से जुड़े हर विषय पर गंभीर चर्चा सुझाव और प्रस्ताव लिए गए भारत को नवंबर के 2022 में इंडोनेशिया के बाली शहर में G20 की प्रेसीडेंसी भी शॉपिंग गई थी । तब पीएम मोदी ने इसे भारत के लिए बहुत ही बड़ा और गर्व की बात बताया था और यह भी कहा था कि भारत की G20 अध्यक्षता एक्शन ओरिएंटेड होगी ।

जब पूरा विश्व आर्थिक चुनौतियों जिओ पॉलिटिक्स संघर्ष और कोरोना जैसी बड़ी महामारी से निकल भी नहीं पाया था उस समय में भारत को G20 की अध्यक्षता की जिम्मेदारी दी गई थी आपको बता दे कि ऐसे वक्त में पूरा विश्व G20 की ओर उम्मीद की नजर से देख रहा था और वह जानता था यह काम बस भारत ही कर सकता है भारत में इस सबमिट के जरिए दुनिया की आशाओं को नए पंख भी दे दिए हैं और युद्ध की बजाय शांति का भी संदेश दिया है ।

Latest Videos

आपकी राय

[poll id="2"]

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights